लालगंज नगर : नीतीश कुमार ने न सिर्फ एनडीए का विश्वास तोड़ा है,बल्कि बिहार की जनता के साथ भी विश्वासघात किया है, क्योंकि जनता ने उन्हें नहीं बल्कि एनडीए गंठबंधन को सरकार बनाने की अनुमति दी थी, जिसका जवाब बिहार की जनता देगी.
ये बातें लालगंज स्थित विभा सिनेमा हॉल में लालगंज विधान सभा क्षेत्र भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह का उद्घाटन कर सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष सह उत्तराखंड प्रभारी और मोतिहारी के सांसद राधा मोहन सिंह ने कही. श्री सिंह ने कहा कि विधान सभा में 118 सीटें आते ही नीतीश कुमार का मन बदल गया.
वे कांग्रेस के हाथ के खिलौना बन गये हैं. उन्होंने राम मनोहर लोहिया व जय प्रकाश जी का नाम लेते हुए कहा कि बिहार के तीन सपूत जो इन महापुरुषों के शिष्य माने जाते थे, वे कांग्रेस में चले गये. अब नीतीश कुमार भी उसी रास्ते पर हैं. उन्होंने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी है, उसने धर्मनिरपेक्षता और महंगाई को बढ़ाया है.
सिर्फ मोरारजी देसाई और अटल बिहारी वाजपेयी के समय महंगाई और भ्रष्टाचार पर अंकुश था. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश सरकार अब विकास की बात नहीं करती, वह केवल धर्म निरपेक्षता की बात करती है. वह बगहा कांड पर चुप बैठी है.
उन्होंने कहा कि गुजरात में जब मोदी की सरकार बनी थी, तो वहां के किसानों ने प्रदर्शन कर उनसे मात्र एक घंटा बिजली खेतों में देने की मांग की थी, जिससे खेती की जा सके, जबकि उस समय गुजरात में बिजली थी ही नहीं. जबकि अब उसी गुजरात से दूसरे प्रदेश को बिजली दी जा रही है.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए महनार के विधायक डॉ अच्युतानंद ने कहा कि भाजपा से गंठबंधन टूटने से जनता दुखी है, वह अब अपनी ताकत दिखायेगी. पातेपुर के विधायक महेंद्र बैठा ने कहा कि नीतीश कुमार अपने स्वार्थ में सब कुछ भूल गये हैं. वे सोनिया के हाथ के खिलौना बन गये हैं.
पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश शाही, जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा, जिला मंत्री मंजू देवी, वार्ड सदस्य हृदय साह, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्प संख्यक प्रकोष्ठ मौलाना तुफैल अहमद खान, प्रो अजीत कुमार, अमरेश कुमार, मनोज महतो, रघुवंश कुमार आदि ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम नंदन साह ने की जबकि संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वर पांडेय ने किया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मौके पर अनेक नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिसमें लोजपा के सदस्य सह पूर्व मुखिया गणोश सिंह, राजद नेता मो शोयब अहमद उर्फ निजाम भाई, लोजपा नेता जाहिद कमाल, जदयू के मो हाशिम और जदयू के ही दुखा सिंह शामिल हैं.
* भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन
* बिहार की जनता के साथ भी विश्वासघात किया
* नीतीश सरकार अब विकास की बात नहीं धर्म निरपेक्षता की बात कर रही