10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवारा कुत्तों से परेशान हैं नागरिक

हाजीपुर : आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. नगर के मुख्य मार्गो के अलावा आवासीय मुहल्लों में बड़ी संख्या में मौजूद इन कुत्तों के आतंक से लोग भयभीत रहते हैं. कब इनका शिकार कोई हो जाय कहा, नहीं जा सकता. दिन में तो लोग किसी तरह इनसे बच जाते हैं. पर शाम होते […]

हाजीपुर : आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. नगर के मुख्य मार्गो के अलावा आवासीय मुहल्लों में बड़ी संख्या में मौजूद इन कुत्तों के आतंक से लोग भयभीत रहते हैं. कब इनका शिकार कोई हो जाय कहा, नहीं जा सकता. दिन में तो लोग किसी तरह इनसे बच जाते हैं. पर शाम होते ही इनका साम्राज्य कायम हो जाता है.

मजाल है कोई इनके सामने से आसानी से गुजर जाये. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को होती है. नगर के कौनहारा घाट रोड, बागमली सीता चौक, गांधी आश्रम, चौहट्टा रोड आदि में विशेष रूप से इनका आतंक है. इन मोहल्लों में रात में बाहर से आने वाले लोग घबराते हैं.

बाहर से आये परिजन स्टेशन या फिर आवासीय होटल में ही रुकना मुनासिब समझते है. आये दिन कोई-न-कोई इनका शिकार हो रहा है. लोगों का कहना है कि नगर पर्षद इस पर ध्यान नहीं देती है. इनको पकड़ कर शहर के बाहर या अन्यत्र जगह पर छोड़ने की जिम्मेवारी नगर पर्षद की है.

वैसे नगर पर्षद कार्यालय में शहर में आवारा कुत्तों की कितनी संख्या है इसकी समूचित जानकारी नहीं है. पूरा शहर इन कुत्तों से आक्रांत है . स्थिति विकट बनती जा रही है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो समस्या गंभीर हो सकती है. इधर सदर अस्पताल में कुत्ते के काटने के बाद दी जाने वाली वैक्सीन की आपूर्ति नहीं किये जाने से मरीजों में आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें