बिदुपुर : अपराधियों ने हाजीपुर-महनार रोड पर स्थित सांईं दरबार पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर एक लाख 56 हजार रुपये नकदी समेत मोबिल का गैलन लूट लिया और फरार हो गये. इस संबंध में पेट्रोल पंप के मुंशी अरवल जिले के कसेट थाना स्थित मैनपुरा निवासी सुधीर कुमार ने चार-पांच अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पंप बंद होने के बाद चार-पांच की संख्या अपराधी दो बाइकों पर आये और तेल देने को कहा.
पंप कर्मी ने जब इससे इनकार किया तो पिस्तौल के बल पर कैश केबिन की चाबी लेकर उसे जबरदस्ती खोल लिया तथा बिक्री का रखा एक लाख 56 हजार रुपया निकाल लिया साथ ही वहां पर रखे चार गैलन मोबिल लेकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एक बाइक को बरामद किया है. साथ ही इस संबंध में बुलन सराय गांव से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस मामले को संदेहास्पद भी बता रही है.
* दो बाइकों पर आये अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
* पुलिस ने एक बाइक बरामद की