कारनामे दिखा कर लोगों को लूट रहे ठग

प्रेमराज : ग्रामीण क्षेत्रों में ठगों का गिरोह साधु, फकीर, औधड़ के वेश में चमत्कारिक कारनामे दिखा कर ग्रामीणों को लूट रहा है. भुक्त भोगी हिदायतपुर कटहारा निवासी नीला कुमारी, असदपुर मैभरा निवासी मुकेश शर्मा तथा विशुनपुर अड़रा निवासी अरविंद कुमार आजाद समेत अनेक लोगों ने कहा कि ये लोग छोटे- मोटे कारनामे दिखा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

प्रेमराज : ग्रामीण क्षेत्रों में ठगों का गिरोह साधु, फकीर, औधड़ के वेश में चमत्कारिक कारनामे दिखा कर ग्रामीणों को लूट रहा है. भुक्त भोगी हिदायतपुर कटहारा निवासी नीला कुमारी, असदपुर मैभरा निवासी मुकेश शर्मा तथा विशुनपुर अड़रा निवासी अरविंद कुमार आजाद समेत अनेक लोगों ने कहा कि ये लोग छोटे- मोटे कारनामे दिखा कर ग्रामीणों को चकित कर देते हैं.

इसके बाद प्रभावित ग्रामीणों से उनकी मनोकामना पूरा करने के नाम पर सौ से लेकर हजार रुपये तक की ठगी कर लेते हैं. इस चमत्कार से प्रभावित होने वालों में शिक्षित और अशिक्षित दोनों हैं. इसके साथ ही ये ठग एक निश्चित अंतराल पर चिह्न्ति लोगों को ही अपना शिकार बनाते हैं. पहचान से बचने के लिए ये अपना शिकार भी बदलते रहते हैं.

कभी-कभी तो ये ठग जरूरत के लिए रखे पैसे भी ठग ले जाते हैं. इस संबंध में एक्शन फॉर सोशल चेंज के अध्यक्ष विनोद पटेल ने कहा कि ये चमत्कार हाथ की सफाई, शारीरिक क्रियाएं आदि पूरी तरह विज्ञान पर आधारित हैं, जिसमें कुछ रसायन आदि शामिल होते हैं. ग्रामीणों ने इस प्रकार के ठगों पर प्रशासन से कार्रवाई करने की भी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version