वाहन में घुसा बांस, बाल-बाल बचे वैशाली के डीएम व चालक

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड पर जीए हाइ स्कूल के समीप डीएम की चलती गाड़ी पर तोरणद्वार का बांस टूट कर गिर पड़ा, जिससे डीएम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि इस घटना में डीएम एवं उनके चालक व बॉडी गार्ड बाल-बाल बच गये. दुर्घटना होते ही आस-पास में सनसनी फैल गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 1:38 PM

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड पर जीए हाइ स्कूल के समीप डीएम की चलती गाड़ी पर तोरणद्वार का बांस टूट कर गिर पड़ा, जिससे डीएम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि इस घटना में डीएम एवं उनके चालक व बॉडी गार्ड बाल-बाल बच गये.

दुर्घटना होते ही आस-पास में सनसनी फैल गयी. नगर थानाध्यक्ष जीतेंद्र प्रसाद पूरे बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये. बताया गया कि सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वैशाली के डीएम विनोद सिंह गुंजियाल अपने सुरक्षा गार्ड के साथ सदर थाने के रामाशिष चौक पर सरकारी कार्य का निरीक्षण करने जा रहे थे. इसी दरम्यान वे अपने आवास से निकले थे.

आवास से कुछ ही दूरी पर जीए स्कूल के समीप शादी समारोह के लिए बने तोरणद्वार से एक बांस टूट कर डीएम की गाड़ी पर जा गिरा. बांस चालक के सामने का शीशा तोड़ते हुए स्टेयरिंग में जा कर फंस गया. इससे चालक विनोद कुमार का संतुलन बिगड़ गया, पर उसने किसी तरह वाहन पर काबू पाया. जिस ढंग से बांस गाड़ी में घुसा था, उससे सबसे पहले चालक की जान जा सकती थी. मगर यह संयोग था कि वह बच गया.साथ ही डीएम व उनके गार्ड की जान भी चालक ने अपनी सूझबूझ से बचा ली.
Exit mobile version