11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूमरे महाप्रबंधक ने नि:शक्त कर्मियों में बांटे कृत्रिम अंग

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने सात नि:शक्त रेलवे कर्मचारियों को कृत्रिम अंग प्रदान किया. कुल 13 कर्मचारियों को कृत्रिम अंग प्रदान किया जाना था, जिनमें सात कर्मचारी ही उपस्थित हो पाये. इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि पूर्व मध्य रेल ने कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के […]

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने सात नि:शक्त रेलवे कर्मचारियों को कृत्रिम अंग प्रदान किया. कुल 13 कर्मचारियों को कृत्रिम अंग प्रदान किया जाना था, जिनमें सात कर्मचारी ही उपस्थित हो पाये.
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि पूर्व मध्य रेल ने कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लए कई कल्याणकारी कदम उठाये हैं. इसी क्रम में आज रेलवे कर्मचारियों को कृत्रिम अंग मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना में रेलवे कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों की सुविधा के लिए आर्टिफिशियल लिंब सेंटर खोला जायेगा.
कृत्रिम अंग प्राप्त करनेवालों में दानापुर अस्पताल के लैब सहायक काली शरण सिन्हा, मुगलसराय मंडल कार्यालय में कार्यरत एचपी उपाध्याय, मुख्यालय के वाणिज्य विभाग में कार्यरत चपरासी रानी कुमारी तथा सिगनल एवं दूरसंचार कार्यालय, मुगलसराय में कार्यरत हेल्पर धनंजय कुमार, दरभंगा में कार्यरत चौकीदार अजय कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, सोनपुर में कार्यरत अमरेंद्र कुमार तथा इंजीनियरिंग विभाग, धनबाद में कार्यरत जूनियर क्लर्क रणधीर कुमार भारती को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग प्रदान किया गया. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ डी पाणीग्रही, मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ केएल दास, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक आर्थो डॉ के आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें