Advertisement
जुर्माने के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध शराब का धंधा
हाजीपुर : जिले में अवैध शराब फैक्टरियों के उद्भेदन एवं अवैध धंधेबाजों पर शिकंजा कसने की खातिर पिछले महीने जम कर कार्रवाई की गयी. वैशाली के कोने-कोने में शराब माफियाओं का जाल फैल चुका है. इसके विरोध में उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के तीनों अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाके में छापेमारी कर बड़ी […]
हाजीपुर : जिले में अवैध शराब फैक्टरियों के उद्भेदन एवं अवैध धंधेबाजों पर शिकंजा कसने की खातिर पिछले महीने जम कर कार्रवाई की गयी. वैशाली के कोने-कोने में शराब माफियाओं का जाल फैल चुका है. इसके विरोध में उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के तीनों अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाके में छापेमारी कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बड़े पैमाने पर शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने का काम किया गया है.
सौ से अधिक अवैध शराब कारोबार के मामलों का उद्भेदन किया गया. इस दौरान सौ से अधिक कारोबारियों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गयी.उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने लगभग चार लाख के जुर्माने की भी वसूली की है तथा दो दर्जन कारोबारियों को जेल भी भेज दिया.यह सफलता उत्पाद विभाग ने विगत तीन महीनों में हासिल की है. विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
जुर्माने पर छुटे हुए हैं धंधेबाज : पूरे जिले से इन तीन माह में कुल 113 कारोबारियों को पकड़ा गया, जिनमें सें 83 को जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. हालांकि उसके बाद भी अवैध कारोबार धड़ल्ले से करने की खबर आ रही है. वहीं 20 से अधिक को जेल भेज दिया गया है.
अभी भी 10 से अधिक शराब माफिया फरार बताये जाते हैं.
फैला है पूरे जिले में नेटवर्क : वैशाली जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में देशी शराब माफियाओं के पांव जम चुके है.बड़े पैमाने पर अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक हाजीपुर सदर व नगर इलाकों में पिछले कई वर्षो से अवैध ढंग से शराब का कारोबार चल रहा है. इसके अलावा कई गांव में अवैध कारोबारों को अंजाम दिया जा रहा है.सूत्रों के अनुसार जिले के छोटे- छोटे चौक-चौराहे पर भी नाजायज ढंग से देशी-विदेशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है.
कहां-कहां हुई छापेमारी
जिले के गोरौल, वैशाली, भगवानपुर, महुआ, देसरी, महनार, हाजीपुर, राजापाकर, कटहरा, पातेपुर, जंदाहा, बेलसर, लालगंज, बिदुपुर, राघोपुर, सहदेई सहित अन्य जगहों पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की है.
कितने मामले पकड़े गये
माह अगस्त :
कुल मामले-37
गिरफ्तारी-34
फरारी-01
जुर्माना-53200
जेल गये-09
जब्त सामग्री :
चुलायी शराब-350 लीटर
जावा महुआ-3150 लीटर
विदेशी-आठ लीटर
देसी-100 लीटर
बीयर -छह लीटर.
माह सितंबर :
कुल मामले -40
गिरफ्तार -38
फरारी-01
जुर्माना- 103300
जेल गये- सात
जब्त सामग्री :
चुलायी शराब-154 लीटर
जावा महुआ-200 लीटर
देसी-99 लीटर
विदेशी-11 लीटर
बीयर-45 लीटर
माह अक्तूबर :
कुल मामले -39
गिरफ्तारी-32
जेल-चार
जुर्माना-226200
फरारी-छह
जब्त सामान :
चुलायी शराब -478 लीटर
देसी शराब -400 लीटर
विदेशी-19 लीटर
बीयर-11 लीटर
कच्च माल-150 लीटर
पैकिंग मशीन-दो मशीन
क्या कहते हैं पदाधिकारी
अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.विगत दिनों कई महत्वपूर्ण ठिकानों को ध्वस्त किया गया है. बड़ी मात्र में सामान जब्त किये गये है. यह कार्रवाई निरंतर जारी है.विभाग के कई अधिकारियों की एक टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.
अरविंद कुमार, उत्पाद निरीक्षक,वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement