स्वास्थ्यकर्मियों के स्थानांतरण पर आपत्ति
हाजीपुर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा, वैशाली ने सिविल सर्जन वैशाली द्वारा किये गये स्वास्थ्यकर्मियों के स्थानांतरण को नियम के विरुद्ध बताते हुए आपत्ति व्यक्त की है. संघ की सचिव मंडल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गयी और सिविल सर्जन से यथाशीध्र शिष्टमंडलीय वार्ता करने का […]
हाजीपुर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा, वैशाली ने सिविल सर्जन वैशाली द्वारा किये गये स्वास्थ्यकर्मियों के स्थानांतरण को नियम के विरुद्ध बताते हुए आपत्ति व्यक्त की है. संघ की सचिव मंडल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गयी और सिविल सर्जन से यथाशीध्र शिष्टमंडलीय वार्ता करने का निर्णय लिया गया.
सदर अस्पताल स्थित संघ भवन में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष धनेश्वर राम ने की. संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र कमार ने बताया कि निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य विभाग बिहार के पत्र के आलोक में सिर्फ क्लर्को का स्थानांतरण करना था, जबकि वर्ष 2011-12 के पत्र का हवाला देकर सभी संवर्ग के कर्मियों को स्थानांतरित कर दिया गया है. इस तबादले से कर्मियों में रोष है.
संघ के नेताओं ने कहा कि राज्य संवर्ग जैसे ऑपथॉनेमिक असिस्टेंट, स्वास्थ्य प्रशिक्षक, प्रयोगशाला प्रावैद्यिकी, ए ग्रेड नर्स, एक्स-रे टेक्निशियन, स्वच्छता निरीक्षक आदि का जिला से स्थानांतरण नहीं करना है. इसके बावजूद इनकी बदली की गयी है.
इसी प्रकार वैसे कर्मी जिनकी सेवा लगभग एक साल शेष है, जो विकलांग या गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं या जो संघ के जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदधाकर हैं उनका स्थानांतरण भी नहीं करना है, लेकिन सिविल सर्जन द्वारा इन सारे मापदंडों को नजरअंदाज कर स्थानांतरण किया गया हैं.
संघ ने इसे अनियमितता करार देते हुए वापस लेने की मांग की है. बैठक में मानद सदस्य राजेंद्र पटेल, राजेश रंजन, राकेश कुमार सिंह, रीना प्रसाद शशि, संजीव कुमार, हृदयेश कुमार सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.