पिस्तौल का भय दिखा कर रुपये व चेक लूटे

हाजीपुर : विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने आग्‍नेयास्त्र के बल पर दो लोगों के साथ मारपीट कर लाखों रुपये नकद तथा आभूषण लूट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया सराय थाने में दर्ज प्राथमिकी में नारेंद्र प्रबोधी गांव निवासी कौशल कुमार ने बताया है कि गत शाम सराय बाजार से घर लौटने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

हाजीपुर : विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने आग्‍नेयास्त्र के बल पर दो लोगों के साथ मारपीट कर लाखों रुपये नकद तथा आभूषण लूट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया

सराय थाने में दर्ज प्राथमिकी में नारेंद्र प्रबोधी गांव निवासी कौशल कुमार ने बताया है कि गत शाम सराय बाजार से घर लौटने के क्रम में मरीचा चौक पर आये, जहां बिक्रम कुमार उर्फ इंद्रजीत समेत दो लोगों ने पिस्तौल का भय दिखा कर 15 हजार नकदी तथा 40 हजार रुपये की सोने की चेन लूट ली. इस संबंध में दो को आरोपित किया गया हैं.

वहीं महुआ थाने के रानी पोखर हनुमान होटल के समीप हाजीपुर -महुआ मुख्य मार्ग पर एक बाइक सवार को सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल से जान मार देने की धमकी देकर रुकवाया तथा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर पैकेट से 15 हजार रुपये नकद एवं दो लाख 70 हजार का चेक तथा मोबाइल लूट लिये.

यह घटना तब घटी जब बिदुपुर थाना के विशुनपुर पल्टु गांव निवासी प्रमोद यादव अपनी बाइक से समस्तीपुर जा रहे थे. गंभीर रूप से घायल श्री यादव का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा हैं. इस संबंध में प्रमोद यादव के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version