नाले की उड़ाही शुरू, लोगों को मिलेगी राहत
हाजीपुर : ऐतिहासिक गांधी आश्रम मुहल्ले के नागरिकों को नाला जाम व कचरे के अंबार की समस्या से राहत मिली. प्रभात खबर में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने संज्ञान लेते हुए नाला उड़ाही और कचरे का उठाव शुरू करवाया. नाला जाम और जमा कचरे से लोग परेशान […]
हाजीपुर : ऐतिहासिक गांधी आश्रम मुहल्ले के नागरिकों को नाला जाम व कचरे के अंबार की समस्या से राहत मिली. प्रभात खबर में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने संज्ञान लेते हुए नाला उड़ाही और कचरे का उठाव शुरू करवाया. नाला जाम और जमा कचरे से लोग परेशान थे.
बार-बार नगर पर्षद व पार्षद से आग्रह करने के बाद भी इस समस्या का कोई निदान नहीं हो रहा था. जाम नाला के कारण सड़क पर गंदा पानी फैल गया था. इससे निकलने वाली दरुगध से संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया था. वैसे मुहल्ले की समस्या जस-की-तस है. वर्षा के मौसम होने के कारण जलजमाव होने से लोग चिंतित हैं. मुहल्ले के नागरिकों ने एसडीओ साहब की जम कर प्रशंसा की.
साथ ही कहा कि नाला उड़ाही और कचरे के साफ करवाने की जिम्मेवारी नगर पर्षद व पार्षद की है. लेकिन इन्हें सामाजिक समस्याओं से कोई मतलब नहीं होता है, जबकि इसके लिए उन्हें सजग होना चाहिए. लोगों ने कहा कि नगर पर्षद समय पर टैक्स वसूल लेता है. लेकिन सुविधा के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. नाले की उड़ाही के बाद कचरे को सड़क पर छोड़ दिये जाने के कारण सड़क कीचड़मय हो गया है. इसके नागरिकों की परेशानी बढ़ गयी है.
बच्चे, बुजुर्गो व महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है. लोगों ने कहा कि नाला से कचरा निकालने के बाद उसका तुरंत उठाव होना चाहिए. अगर वर्षा हो गयी तो फिर से कचरा नाला में पहुंच जायेगा. वैसे लोगों ने नाला व कचरे की सफाई शुरू करवाने के एसडीओ को धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा है कि मुहल्ले के अंदर स्थित नालों की उड़ाही भी जल्द होनी चाहिए.