10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिलाओं को डायन का आरोप लगा कर पीटा

हाजीपुर : दो थाना क्षेत्रों में पड़ोसियों ने दो महिलाओं को डायन का आरोप लगा कर पुत्र के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोरौल थाने के मथना मिलिक गांव निवासी मो. मुस्तफा की पत्नी नैफूल निशा ने बताया है कि वह गत दिनों डॉक्टर के यहां दवा लेने जा रही थी […]

हाजीपुर : दो थाना क्षेत्रों में पड़ोसियों ने दो महिलाओं को डायन का आरोप लगा कर पुत्र के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोरौल थाने के मथना मिलिक गांव निवासी मो. मुस्तफा की पत्नी नैफूल निशा ने बताया है कि वह गत दिनों डॉक्टर के यहां दवा लेने जा रही थी कि पड़ोसी अख्तरी खातून नसीर के घर के पास मिली और कहने लगी तुम डायन हो बच्चों को लगा देती हो, मेरे लड़के को खा गयी हो.

जब विरोध किया तो अख्तरी खातून, तबस्सुम खातून, मो. हकीम की पुत्रवधू, मो. मुन्ना तैयव, मो. हकीम समेत 10 लोग मिल कर मारपीट करने लगे. मार खाते देख पुत्र मो. लड्डू बचाने आया, तो उसे भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर गले से सोने की चेन एवं 500 रुपये नकदी छीन लिये. इस मामले में अख्तरी खातून समेत 10 को आरोपित किया गया है.

वहीं दूसरी ओर महुआ थाने के सुपौल टरिया गांव निवासी लखिंद्र पासवान की पत्नी लीला देवी ने अपने पड़ोसी अवधेश पासवान, विंदेश्वर पासवान, जयचंद्र पासवान समेत आठ लोगों पर डायन का आरोप लगा कर मारपीट कर हरा वृक्ष काट कर घर से 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति लूट लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है, जिसमें अवधेश पासवान समेत आठ लोगों को आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें