11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरे हत्याकांड में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के शाहवाजपुर गांव हुए दोहरे हत्याकांड के बाद दोनों मृतकों के परिजन परेशानी में पड़ गये हैं.दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कुल डेढ़ दर्जन से अधिक नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. पुलिस गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है. अब तक कई लोग जेल जा चुके हैं. गांव में […]

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के शाहवाजपुर गांव हुए दोहरे हत्याकांड के बाद दोनों मृतकों के परिजन परेशानी में पड़ गये हैं.दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कुल डेढ़ दर्जन से अधिक नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. पुलिस गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है. अब तक कई लोग जेल जा चुके हैं. गांव में अब भी दहशत का माहौल बना हुआ है. आस-पास में चर्चा काफी गरम है.
वीरेंद्र राम की लाश मिलने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक वीरेंद्र की भाभी बेदामी देवी ने अपने देवर की हत्या करने का आरोप 10 लोगों पर लगाया है. श्यामा चक निवासी अमर जीत राय,उद्देश्य राय, महेंद्र राय, टुनटुन राय,आनंदी राय, सुरेश राय, संजय राय, महेश राय, मंटन राय सहित कुल 10 नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. वहीं अमर जीत राय की हत्या करने के आरोप में आधा दर्जन लोग को आरोपित किया गया है.उद्देश्य कुमार राय ने अपने भाई की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए वीरेंद्र राम, सुंदरी देवी,अजरुन राम सहित कई पर अमर की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मालूम हो कि गत तीन दिसंबर की रात में अमर राय एवं वीरेंद्र राम की मौत हो गयी थी. दोनों के परिजनों एक- दूसरे पर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों के शव बरामद किये जा चुके हैं.ब् ाताया गया है कि फिलहाल सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. अब तक इस दोहरे हत्याकांड में चार आरोपितों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है तथा फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें