सड़क दुर्घटनाओं में युवक व बच्ची की मौत
लालगंज नगर : थाना क्षेत्र में हुईं दो सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक और एक 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. पहली घटना हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर हुई, जिसमें किसी अज्ञात वाहन ने उमेश ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र मंगेश कुमार को कुचल दिया, जिसे पुलिस ने सदर अस्पताल में भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे […]
लालगंज नगर : थाना क्षेत्र में हुईं दो सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक और एक 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. पहली घटना हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर हुई, जिसमें किसी अज्ञात वाहन ने उमेश ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र मंगेश कुमार को कुचल दिया, जिसे पुलिस ने सदर अस्पताल में भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शव के वहां से आते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी ने सड़क दुर्घटना में मौत से इनकार करते हुए इसे हत्या का मामला बताया. उसने कहा कि उनके पति ने शाम पांच बजे मोबाइल पर कहा था कि पटना से आने में लेट होगी फिर सुबह में उनके दुर्घटना में मृत होने की खबर मिली. जहां पर घटना हुई है, वहां पर गाड़ी से उतरने की कोई जगह नहीं है.
जबकि पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है. दूसरी घटना लालगंज-वैशाली बाइपास पर हुई, जहां मुर्गिया चक निवासी इंद्रा देवी की 10 वर्षीया पुत्री को एक वैन ने कुचल दिया. लोगों ने वैन का पीछा कर उसे पकड़ भी लिया, लेकिन चालक फरार हो गया. बाद में लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझा कर समाप्त कराया. सीओ रवींद्र कुमार चौधरी के मृत बालिका की मां को सामाजिक सुरक्षा कोष से 20 हजार रुपये दिये.