हाजीपुर व महनार के विधायक बने बंधक
शिक्षकों ने स्थानीय परिसदन में दो घंटों तक किया घेराव हाजीपुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में हाजीपुर व महनार के विधायकों को स्थानीय परिसदन में दो घंटों तक बंधक बनाये रखा. हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और महनार विधायक डॉ. अच्युतानंद सिंह ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वे […]
शिक्षकों ने स्थानीय परिसदन में दो घंटों तक किया घेराव
हाजीपुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में हाजीपुर व महनार के विधायकों को स्थानीय परिसदन में दो घंटों तक बंधक बनाये रखा. हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और महनार विधायक डॉ. अच्युतानंद सिंह ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ हैं और उनके आंदोलन को पूरी ताकत से प्रदेश सरकार तक पहुंचायेंगे. दोनों विधायकों ने शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए लिखित रूप से अपना समर्थन पत्र सौंपा. इसके बाद शिक्षकों ने उन्हें मुक्त कर दिया.
विधायकों ने कहा कि वे शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय से अवगत हैं और उनके समर्थन में सड़क से लेकर विधान सभा तक आंदोलन करेंगे. इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार ने नेतृत्व करते हुए कहा कि शिक्षक अब उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे.
इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक रंजन, महामंत्री अजीत कुमार राकेश, डॉ गुलजारी प्रसाद, उपाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, जिला संगठन मंत्री राजेश कुमार, जिला प्रवक्ता धीरज कुमार, जिला सचिव त्रिवेणी कुमार, नवनीत कुमार, हाजीपुर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार पासवान, रणवीर कुमार, महिला संवर्ग जिलाध्यक्ष प्रियंका, संगठन मंत्री विभा कुमारी, कार्यकारी अध्यक्ष उषा कुमारी, शारीरिक शिक्षा संवर्ग से हरि शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, दिनेश कुमार दिनकर आदि उपस्थित थे.