सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन घायल
हाजीपुर : सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. हाजीपुर-लालगंज रोड में सदर थाने के चंद्रालय गांव के निकट एक बोलेरो ने दरवाजे पर खड़ी एक महिला को ठोकर मार दी. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उधर बाइक दुर्घटना में नगर थाने के बागमली निवासी युवक रघुवीर […]
हाजीपुर : सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. हाजीपुर-लालगंज रोड में सदर थाने के चंद्रालय गांव के निकट एक बोलेरो ने दरवाजे पर खड़ी एक महिला को ठोकर मार दी. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उधर बाइक दुर्घटना में नगर थाने के बागमली निवासी युवक रघुवीर कुमार घायल हो गया. एक अन्य स्थान पर सुंदेश्वर प्रसाद घायल हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.