मां के मरते ही बना चोर गिरोह का सरदार
हाजीपुर : मां की मौत के बाद पैसे का अभाव होने पर पढ़ाई छोड़ कर अपराध जगत में कदम रखनेवाला सुखु शहर के चोर गिरोह का सरगना बन गया. बाइक चोरी करने के साथ-साथ घर व दुकानों में भी चोरी करता था. मां-बाप के लाख चाहने के बाद भी कभी कलम-कॉपी को हाथ तक नहीं […]
हाजीपुर : मां की मौत के बाद पैसे का अभाव होने पर पढ़ाई छोड़ कर अपराध जगत में कदम रखनेवाला सुखु शहर के चोर गिरोह का सरगना बन गया. बाइक चोरी करने के साथ-साथ घर व दुकानों में भी चोरी करता था. मां-बाप के लाख चाहने के बाद भी कभी कलम-कॉपी को हाथ तक नहीं लगाया. मां की मौत होते ही उसने चोरी करनी शुरू कर दी थी.
कई बार जेल जाने के बाद गिरोह का दायरा बढ़ाता गया.नगर थाने में सुखु राम ने अपना जुर्म कबूल करते हुए सारी कहानी बता दी. पुलिस ने एक बार फिर उसे व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही उसके पास से चोरी के टायर भी बरामद किये गये.
कौन है सुखु राम : नगर थाने के हथसारगंज निवासी राम जतन राम और स्व कौशल्या देवी का पुत्र सुखु राम है. बचपन में ही उसकी मां दुनिया छोड़ गयी. उसके बाद वह छोटी-छोटी चोरी की घटना करते-करते चोर गिरोह का सरगना बन बैठा और पुलिस के लिए सिर दर्द बनता गया. कई बार जेल जाने के बाद भी सुधरा नहीं, बल्कि जेल में से बाहर आने के बाद और बड़ी घटना को अंजाम देने में माहिर हो गया.
तीन लोग हैं गिरोह के सरगना : सुखु राम के अलावा सारण नया गांव के रमेश सहनी और बिदुपुर कंचनापुर के बहादुर बैठा मिल कर हाजीपुर में चोर गिरोह को चलाते हैं. इनके अलावा हाजीपुर का ही गरीब राय इस गिरोह का सहयोगी बताया जाता है.पुलिस ने इसमें से दो को पकड़ कर जेल भेज दिया है.
हाल में कहां की थी चोरी : हाजीपुर के अंजानपीर चौक स्थित टायर हाउस में गत पांच दिसंबर को दुकान का शटर काट कर 31 पीस टायर की चोरी की थी, जिसकी कीमत तीन लाख से अधिक बतायी गयी है.सभी टायरों को बाला दास घाट के निकट झाड़ी में छुपा कर रखा गया था. इस संबंध में टायर हाउस के मालिक मो. अनीश ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले को धर दबोचा. साथ ही चोरी के 22 टायर भी बरामद किये. इसके अलावा भी सुखु ने शहर के विभिन्न मुहल्ले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. बाइक एवं बड़े वाहन को भी गायब करने में वह माहिर है.
फिल्मी अंदाज में हुआ गिरफ्तार : नगर थानाध्यक्ष जीतेंद्र प्रसाद ने एक टीम बना कर फिल्मी अंदाज में धावा बोला. सभी टायर बेचने की प्लानिंग कर रहे थे.
इसी बीच साधारण पोशाक में पुलिस की टीम ने पहुंच कर दोनों को दबोच लिया, जिसमें सुखु राम एवं रमेश सहनी शामिल हैं. इन दोनों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया. दोनों की निशानदेही पर पुलिस अन्य चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.