आप के जिला संयोजक को जेल

हाजीपुर : आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक को सदर पुलिस ने दलित परिवार पर अत्याचार करने, महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने एवं मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार था, लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 2:37 AM

हाजीपुर : आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक को सदर पुलिस ने दलित परिवार पर अत्याचार करने, महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने एवं मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार था, लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. आप का जिला संयोजक बच्चा बाबू साह महनार का रहने वाला है. दो दिन पहले पुलिस ने उसे महनार से ही धर दबोचा है.पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेशी की गयी. न्यायालय ने श्री साह को न्यायिक हिरासत में हाजीपुर मंडल कारा भेज दिया.

* क्या है पूरा मामला : मामले में आरोपों के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी कलां पश्चिमी निवासी विद्यानंद दास के घर में जबरन घुस कर आप नेता ने उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर घर में तोड़-फोड़ कर काफी सामान बरबाद कर दिया था. यह घटना विगत 16 नवंबर की है.

* क्या लगाया गया था आरोप : इस मामले की प्राथमिकी विद्या नंद की पत्नी रानी कुमारी ने दर्ज करायी थी, जिसमें मारपीट करने, लूटपाट करने,जबरदस्ती करने एवं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने सहित कई गंभीर आरोप लगाये गये थे.कांड संख्या 541/14 में यह प्राथमिकी दर्ज है, जिसमें भादवि की धारा 341,323, व 380 के साथ कई अन्य धारा लगायी गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version