घटना के बाद दो पक्षों के बीच विवाद कायम
भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के भागवतपुर पटेढ़ा निवासी हरिनारायण राय की पुत्री पूजा कुमारी के पिछले आठ दिसंबर को ही थाना से महज कुछ ही दूरी पर रह रहे किराये के मकान से जाने दौरान अपहरण कर लिये जाने का मामला दर्ज किया गया है. मामले में सैदपुर पटेढ़ा निवासी नीरज कुमार को आरोपित […]
भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के भागवतपुर पटेढ़ा निवासी हरिनारायण राय की पुत्री पूजा कुमारी के पिछले आठ दिसंबर को ही थाना से महज कुछ ही दूरी पर रह रहे किराये के मकान से जाने दौरान अपहरण कर लिये जाने का मामला दर्ज किया गया है.
मामले में सैदपुर पटेढ़ा निवासी नीरज कुमार को आरोपित किया गया था. अपहरण के बाद शनिवार को लड़की के पिता सहित दो-तीन दर्जन लोगों द्वारा आरोपित नीरज कुमार के चचेरे भाई अजरुन सहनी को मारपीट करते हुए गाड़ी पर लाद कर ले भागने का आरोप लगाया गया. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा हाइ वे 77 को जाम करने के बाद अपहृत अजरुन सहनी क ी बरामदगी हो पायी थी.
घटना के बाद दोनों गांवों में तनाव व्याप्त हो गया है. लड़की पक्ष के लोग हर हाल में लड़की की बरामदगी चाहते हैं. पुलिस भी लड़की के बरामदगी के लिए प्रयास कर रही हैं. थानाध्यक्ष सराय रंजीत कुमार का कहना है कि जल्द ही लड़की की बरामदगी कर ली जायेगी. दूसरे पक्ष सैदपुर पटेढ़ा के लोगों का कहना है कि हमलोगों का मामले में कोई कसूर नहीं है, फिर भी शनिवार को लड़की पक्ष के लोगों द्वारा दरवाजे पर चढ़ कर मारपीट कर कई लोगों को घायल कर देना और चचेरा भाई को अपहरण कर दरवाजे से सरेआम उठा कर ले जाना सरासर गलत है. ग्रामीणों का कहना है कि घटना के समय तक लड़की के अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं करायी गयी थी. सराय पुलिस भी नीरज के भाई पंकज कुमार को तीन दिन पूर्व उठा कर ले गयी और तीन दिन बाद उसे छोड़ा गया.