स्वरोजगार का लिया संकल्प

20 युवतियों ने देह व्यापार से किया तोबा हाजीपुर : 20 युवतियों ने देह व्यापार को त्याग कर स्वरोजगार के सहारे जीवन गुजर-बसर करने का संकल्प लिया है. करीब छह माह के प्रशिक्षण ने इन युवतियों का सोच बदल दिया. बार-बार पुलिस के डर से खौफ खाने वाली ये बालाएं अब आजाद होकर जीना चाहती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 1:41 PM
20 युवतियों ने देह व्यापार से किया तोबा
हाजीपुर : 20 युवतियों ने देह व्यापार को त्याग कर स्वरोजगार के सहारे जीवन गुजर-बसर करने का संकल्प लिया है. करीब छह माह के प्रशिक्षण ने इन युवतियों का सोच बदल दिया. बार-बार पुलिस के डर से खौफ खाने वाली ये बालाएं अब आजाद होकर जीना चाहती हैं. वर्षो से रेड लाइट इलाके में पांव जमाने के बाद एक समाजसेवी महिला की पहल से इन बार-बालाएं अपने घर वापस लौट गयीं.
पूर्णिया जिले की रहनेवाली युवतियां पुलिस के चंगुल में फंस कर हाजीपुर अल्पावास गृह तक पहुंच गयीं. लेकिन, यहां आने के बाद उन बालाओं के सोच बदल गये. परिणामस्वरूप सभी युवतियां अपने-अपने परिवार के साथ घर चली गयीं और स्वरोजगार के सहारे जीवन बिताने की संकल्प लिया है.
अल्पवास गृह में लिया प्रशिक्षण : हाजीपुर अल्पवास गृह की प्रशिक्षिका करुणा ने इन युवतियों को सिलाई, कढ़ाई, हस्तकला एवं टेढ़ी बेयर सहित अन्य तरह की कला का प्रशिक्षण दिया. छह माह से अधिक दिनों तक अल्पवास गृह में रहने के बाद सभी युवतियों ने कला सीख लीं, जिसकी बदौलत आत्मनिर्भर बनने की राह मिलते ही नयी जिंदगी की शुरुआत करने को तैयार हो गयी.
कब आयी थी हाजीपुर : पूर्णिया पुलिस ने गत तीन मई को रेड लाइट इलाके में छापा मार कर 20 युवतियों को गिरफ्तार किया था, मगर वहां इन्हें रखने की व्यवस्था नहीं थी. इसलिए हाइकोर्ट के आदेश पर सभी को यहां के अल्पवास गृह में रखा गया. नियम के मुताबिक, इस गृह में छह माह तक ही किसी को रखने का प्रावधान है. इस अवधि में यहां प्रशिक्षिका ने इन्हें कई तरह के स्वरोजगार करने के तरीके सिखाये. समय पूरा होते ही सभी को घर भेज दिया गया. बताया गया है कि युवतियां अब देह व्यापार की जगह स्वरोजगार करेंगी.
इन्होंने लिया सकंल्प : जिन्ना खातून, रूबी खातून, शबनम खातून, रोजी खातून, शबाना खातून, सुहाना खातून, नजमा खातून, जिन्नत खातून, हमीदा खातून, किरण खातून, ममता खातून, सलमा खातून, हीना खातून, निशा खातून, रूबीना खातून, रीया खातून एवं जूली खातून सहित 20 युवतियों ने रेड लाइट इलाके को हमेशा के लिए त्याग देने का मन में ठान लिया है.

Next Article

Exit mobile version