तीन सदस्यीय दल ने की जांच
चेहराकलां : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आये तीन सदस्यीय दल ने रामलखन सिंह अवध महाविद्यालय, प्रेमराज में महाविद्यालय प्रबंधन व प्रभारी प्राचार्य के बीच उत्पन्न विवाद की जांच की. तीन सदस्यीय दल में मदन प्रसाद सिन्हा, प्रो जे ओझा और अवकाश प्राप्त संयुक्त सचिव अभिमन्यु सिंह शामिल थे. जांच दल ने कुछ भी बताने […]
चेहराकलां : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आये तीन सदस्यीय दल ने रामलखन सिंह अवध महाविद्यालय, प्रेमराज में महाविद्यालय प्रबंधन व प्रभारी प्राचार्य के बीच उत्पन्न विवाद की जांच की. तीन सदस्यीय दल में मदन प्रसाद सिन्हा, प्रो जे ओझा और अवकाश प्राप्त संयुक्त सचिव अभिमन्यु सिंह शामिल थे.
जांच दल ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट समिति के सचिव को अविलंब सौंप दी जायेगी. दूसरी ओर महाविद्यालय के शिक्षक -शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन दल को सौंपा. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि प्रभारी प्राचार्य प्रो अवध किशोर सिंह के निर्देशन में वे लोग लंबी अवधि से कार्य कर रहे हैं. उनके कार्य से वे सभी संतुष्ट हैं.
महाविद्यालय का शिक्षण कार्य भी ठीक ढंग से चल रहा है. ज्ञापन देने वालों में मनोविज्ञान विभाग के संजय कुमार, हिंदी के विनोद कुमार सिंह, दर्शनशास्त्र के अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, विंजुल कुमारी, देवेंद्र साह, संजय कुमार, राघवेंद्र सिंह, विद्या भूषण प्रसाद सिंह, हरेंद्र प्रसाद सिंह समेत 51 शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हैं.