11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर जेल में हुई छापेमारी में आपत्तिजनक सामान बरामद

रविवार को जेल में खाना बनाने के दौरान कैदियों के बीच हुई झड़प में एक कैदी को चाकू मार दिया गया. घायल कैदी को पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस घटना के बाद बेउर जेल (पटना) के अधीक्षक ने हाजीपुर जेल में छापेमारी की. छापेमारी में प्रतिबंधित सामान बरामद किये गये. इस मामले में जेल […]

रविवार को जेल में खाना बनाने के दौरान कैदियों के बीच हुई झड़प में एक कैदी को चाकू मार दिया गया. घायल कैदी को पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस घटना के बाद बेउर जेल (पटना) के अधीक्षक ने हाजीपुर जेल में छापेमारी की. छापेमारी में प्रतिबंधित सामान बरामद किये गये.
इस मामले में जेल के कई अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में गाज गिर सकती है.जेल में गत दिनों कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है, जिसके कारण जेलर एवं वार्डेन को सस्पेंड कर दिया गया था.फिर भी जेल की हालत नहीं सुधर रही है.
हाजीपुर : जेल कांड में कई अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में गाज गिर सकती है.बेउर जेल अधीक्षक ने कैदी को चाकू मारने की घटना के बाद जेल में छापेमारी की. वार्ड नंबर एक से बड़ी मात्र में गुटखा एवं अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किये गये हैं.
बताया गया है कि चाकू बाजी मामले की रिपोर्ट जेल आइजी को सौंपी गयी है. इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय कार्रवाई होगी. हाजीपुर जेल अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि कैदी सुजीत राय को चाकू से वार कर हत्या करने का प्रयास के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, जिसमें रवि राय एवं बुटायी राय को अभियुक्त बनाया गया है. इन दोनों को दूसरे जेल में भी रखने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं चाकू लगने से जख्मी कैदी सुजीत राय को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.मालूम हो कि रविवार को जेल में खाना बनाने के दौरान कैदियों में झड़प हो गयी थी. उसी दौरान सुजीत राय को चाकू मार दिया गया था. बताया गया है कि जेल के अंदर गत दिनों में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है, जिसके कारण जेलर एवं वार्डेन को सस्पेंड कर दिया गया था.फिर भी जेल की हालत नहीं सुधर रही है.
बताया गया है कि चाकूबाजी मामले में भी कई जेल अधिकारी नप सकते हैं. रविवार व सोमवार को जेल में छापेमारी के दौरान हाजीपुर जेल अधीक्षक सुमित कुमार,बेउर जेल अधीक्षक, सदर एसडीपीओ पंकज रावत एवं सदर थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें