24 घंटे में ही टूटने लगी सड़क, आक्रोश
चकसिकंदर/राजापाकर : प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली राजापाकर-बेलकुंडा सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग तथा ठेकेदार की मनमानी के विरोध में राजापाकर शनिचर हाट पर ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण के 24 घंटे के अंदर ही सड़क टूटने लगी. उनका कहना था कि सड़क रात के नौ बजे से […]
चकसिकंदर/राजापाकर : प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली राजापाकर-बेलकुंडा सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग तथा ठेकेदार की मनमानी के विरोध में राजापाकर शनिचर हाट पर ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण के 24 घंटे के अंदर ही सड़क टूटने लगी.
उनका कहना था कि सड़क रात के नौ बजे से बननी शुरू होती है, जब सभी लोग सो जाते हैं.निर्माण में पिच की मात्र कम दी गयी है. जिससे सड़क घटिया बन रही है. ज्ञात हो कि आरडब्ल्यूडी की ओर से इस सड़क को बनाया जा रहा है. जिसमें शुरू से ही अनियमितता बरती जा रही है. बीडीओ शशि शेखर ने बताया कि उन्हें भी जानकारी मिली है कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी हो रही है. इसकी जांच की जा रही है और वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी जायेगी. आंदोलन करने वालों में महेश सिंह, उपेंद्र कुमार हिमांशु, लाल बाबू ठाकुर, अमोद कुमार, अशोक कुमार सिंह, राम सागर सिंह, सूरज पासवान, दिनेश सिंह, बबलू कुमार, अखिलेश कुमार, राम वृक्ष सिंह आदि लोग थे.