Advertisement
वार्ड पार्षद ने प्रधान सहायक को पीटा
महुआ : बाल विकास परियोजना में 20 दिसंबर को होने वाली बैठक के लिए वार्ड सदस्यों और आयुक्तों को सीडीपीओ कार्यालय में पर्यवेक्षिका व प्रशिक्षिका द्वारा सदस्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा था, तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसमें एक वार्ड पार्षद ने विभाग के प्रधान सहायक को जम कर पीट […]
महुआ : बाल विकास परियोजना में 20 दिसंबर को होने वाली बैठक के लिए वार्ड सदस्यों और आयुक्तों को सीडीपीओ कार्यालय में पर्यवेक्षिका व प्रशिक्षिका द्वारा सदस्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा था, तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसमें एक वार्ड पार्षद ने विभाग के प्रधान सहायक को जम कर पीट दिया.
इस संबंध में सहायक ने थाने में एक लिखित आवेदन दिया है. तीन पालियों में होने वाली अंकेक्षण के दौरान दो बजे के करीब महुआ के पूर्व उप प्रमुख एवं नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के पार्षद सत्येंद्र राय उस समय अचानक प्रधान सहायक को पीटने लगे. कार्यालय इसके बाद रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. वहीं नगर पंचायत की अध्यक्षा कौशल्या देवी ने भी थाने में एक आवेदन देकर प्रधान सहायक पर मारपीट करने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement