17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिन होता है लाखों का वारा-न्यारा

हाजीपुर : शहर में प्रमुख स्थानों पर ही जुए के अड्डे चलते हैं. बताया गया है कि जुए के अड्डे बड़े-बड़े लोगों के संरक्षण में चलते हैं. यहां से हफ्ते की वसूली होती है. इन गैर कानूनी धंधे को रोकने की दिशा में पुलिस की सक्रियता खास नहीं दिखती है, जिसके कारण इस नाजायज धंधा […]

हाजीपुर : शहर में प्रमुख स्थानों पर ही जुए के अड्डे चलते हैं. बताया गया है कि जुए के अड्डे बड़े-बड़े लोगों के संरक्षण में चलते हैं. यहां से हफ्ते की वसूली होती है. इन गैर कानूनी धंधे को रोकने की दिशा में पुलिस की सक्रियता खास नहीं दिखती है, जिसके कारण इस नाजायज धंधा में किशोर से लेकर युवक एवं अधेड़ भी लिप्त होते जा रहे हैं. नतीजतन उनका भविष्य खतरे में नजर आ रहा है.
कहां-कहां चलते हैं जुए के अड्डे
जानकारी के अनुसार शहर के कचहरी मैदान कैंपस, डाक बंगला रोड स्थित मछली हाट, अदल बाड़ी, गुदरी बाजार के पीछे, सदर अस्पताल के निकट, रामजीवन चौक के आस-पास , रामाशीष चौक के पास और सभी टेंपो स्टैंड में जुए का अडडा चलाये जाने की खबर है.
खास बातें
हर अड्डे पर प्रतिदिन एक से पांच लाख तक का लगता है दावं.
सोने-चांदी के जेवर भी लगते हैं दावं पर.
पुराने पीतल व तांबे के बरतन की भी कीमत लगायी जाती है.
अवैध हथियार के सौदे भी किये जाते हैं.
गांजा,हेरोइन एवं अन्य प्रतिबंधित सामान की होती है डीलिंग.
प्रशासन की नाक के नीचे चलाता है जुआ का अड्डा.
पुलिस की कार्रवाई प्रभावहीन.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जुआ के अड्डों पर गत दिनों में कार्रवाई हुई है. साथ ही निरंतर छापेमारी की जा रही है. पिछले कुछ माह में दर्जनों जुआ खेलने वालों को पकड़ कर जेल भेजा गया है. पुलिस तमाम अड्डों को उखाड़ फेंकने की कार्रवाई की जा रही है.
जीतेंद्र प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें