मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन नामांकन के लिए छात्र परेशान
हाजीपुर : देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए प्री मेडिकल टेस्ट के लिए ऑन लाइन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को परेशानी हो रही हैं. सर्वर फेल होने के कारण छात्रों के पसीने छूट रहे हैं. घंटों प्रयास के बावजूद फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. फॉर्म भरने को लेकर साइबर कैफे […]
हाजीपुर : देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए प्री मेडिकल टेस्ट के लिए ऑन लाइन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को परेशानी हो रही हैं. सर्वर फेल होने के कारण छात्रों के पसीने छूट रहे हैं.
घंटों प्रयास के बावजूद फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. फॉर्म भरने को लेकर साइबर कैफे से लेकर निजी तौर पर फॉर्म भरने वालों की भीड़ बनी रहती है. बहुत से ऐसे छात्र भी हैं ,जो दिन में फॉर्म नहीं भर पाते,तो रात में कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी सफल नहीं हो पाते. घरों में इंटरनेट की सुविधा वाले छात्र भी साइबर कैफे का चक्कर लगा रहे हैं. कैफे संचालक छात्रों की विवशता का खूब फायदा उठा कर मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण इलाकों के अभ्यर्थियों को हो रही है. उन्हें ऑन लाइन फॉर्म भरने के लिए हाजीपुर अथवा पटना का रुख करना पड़ रहा है. साइबर कैफे संचालक बंटी बताते हैं एक साथ अधिक फॉर्म भरे जाने के कारण सर्वर हैंग कर जा रहा है. वैसे धीरे-धीरे फॉर्म भरा जा रहा और समय अधिक लगता है.
क्या कहते हैं छात्र
दो दिनों से परेशान हूं. कभी सर्वर फेल हो जाता है, तो कभी इतना धीरे कि काफी समय लग जा रहा है. रात में भी कोशिश की थी, लेकिन आज किसी तरह फॉर्म भरा गया है.
प्रदीप कुमार शर्मा
गांव में तो बिजली नहीं रहती, किसी तरह इंटरनेट सुविधा वाली दुकान पर प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाया हूं. हाजीपुर पहुंच कर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी की है. पूरे तीन घंटे का समय लगा.
सुबोध वर्मा
काफी प्रयास के बावजूद फॉर्म नहीं भर सका हूं. पटना में एक दोस्त से बात की है. उसने बुलाया है. वहीं जाकर फॉर्म भरूंगा. वैसे सुना है कि फॉर्म भरने के लिए सेंटर भी बनाये गये हैं.
आदित्य राज, छात्र
ऑन लाइन फॉर्म भरने में समस्या तो हो रही है, लेकिन देर-सबेर फॉर्म भरा ही जाता है. एक साथ अधिक फॉर्म भरे जाने के कारण सर्वर हैंग कर जा रहा है. कुछ समय अवश्य लगेगा, लेकिन जैसे ही सर्वर ठीक होगा, फॉर्म भरा जायेगा.
बंटी कुमार, कैफे संचालक