21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरेआम आरोपित को डेढ़ घंटे तक पीटती रही पुलिस

हाजीपुर : बिदुपुर बाजार पर एक आरोपित व्यक्ति को पुलिस ने खुलेआम दंडित किया.तमाम नियम को तोड़ते हुए पुलिस पदाधिकारी ने आरोपित को बेरहमी से सिर्फ पीटा ही, बल्कि उसे घुटने के बल चलने को भी विवश किया.तालिबानी हुकूमत की तरह बिदुपुर थाने की पुलिस ने आरोपित को सजा देकर अपनी दबंगता का परिचय दिया. […]

हाजीपुर : बिदुपुर बाजार पर एक आरोपित व्यक्ति को पुलिस ने खुलेआम दंडित किया.तमाम नियम को तोड़ते हुए पुलिस पदाधिकारी ने आरोपित को बेरहमी से सिर्फ पीटा ही, बल्कि उसे घुटने के बल चलने को भी विवश किया.तालिबानी हुकूमत की तरह बिदुपुर थाने की पुलिस ने आरोपित को सजा देकर अपनी दबंगता का परिचय दिया.
यह दृश्य देख कर सैकड़ों लोग हैरत में पड़ गये.चाह कर भी किसी ने पुलिस के विरोध मेंकदम नहीं बढ़ाया.आरोपित को तब तक सजा दी गयी, जब तक वह बेहोश होकर गिरा नहीं. पूरी तरह लहूलुहान हालात में उसे उठा कर पुलिस थाने ले गयी. पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य आरोपितों के बीच काफी डर एवं दहशत व्याप्त है.
कौन है आरोपित : बिदुपुर थाना क्षेत्र के कर्मोपुर का गुडडू कुमार आरोपित बताया गया है.वह गत दिनों एक पेट्रोल पंप लुटने के मामले में जेल गया था. फिलहाल जमानत पर बाहर आया है.पांच दिन पहले बिदुपुर डीह गांव में भी गोली चलाने का आरोप गुडडू पर ही लगाया गया था. बरात में एक गैस एजेंसी के मालिक समेत दो लोगों को गोली लगी थी. इस मामले में पुलिस ने गुडडू कुमार को गिरफ्तार किया है. सरेआम बीच बाजार में पुलिस ने आरोपित पर गाड़ी से कूद कर भागने का आरोप लगा कर पीटना शुरू किया.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस ने गुड्डू को करीब डेढ़ घंटे तक लात,घूंसा एवं लाठी से पीटती रही.थानाध्यक्ष भी इस बर्बरता पूर्ण कार्रवाई में संलिप्त थे.
क्या हो सकती है कार्रवाई : किसी भी आरोपित या अभियुक्त को प्रताड़ित करने तथा अपमानित करने पर पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ भादवि की धारा 323, 324 एवं 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ऐसे पहले तो ऐसे मामले में सस्पेंड किया जा सकता है.आरोप साबित होने पर तीन से सात साल के कारावास की सजा हो सकती है.
आइजी का आदेश मिला : इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आइजी पारस नाथ ने वैशाली एसपी से जवाब मांगा है.साथ ही दोषी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
क्या कहते हैं एसपी
सदर इंस्पेक्टर चितरंजन झा को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है.साथ ही थानाध्यक्ष से भी जवाब -तलब किया गया है.दोषी पुलिस पदाधिकारी को दंडित किया जायेगा.
सुरेश प्रसाद चौधरी, एसपी
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
कई कांडों के आरोपित गुडडू कुमार की निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी टीम के साथ उसे लेकर जा रहा था. इसी बीच उसने पुलिस गाड़ी से कूद कर भागने का प्रयास किया.पकड़ने के दौरान वह जमीन पर घसीटा गया है.
शैलेश्वर प्रसाद, बिदुपुर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें