11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों के निशाने पर एटीएम

हाजीपुर : शहर में एटीएम पूरी तरह असुरक्षित नजर आने लगे हैं. अब तो एटीएम को लूटने का भी प्रयास किया जा रहा है. अक्सर एटीएम के समीप चोर व उचक्कों का जमावड़ा लगा रहता है. पलक झपकते हाथ मार कर एटीएम कार्ड एवं कैश गायब कर दिये जा रहे हैं. गत कुछ दिनों में […]

हाजीपुर : शहर में एटीएम पूरी तरह असुरक्षित नजर आने लगे हैं. अब तो एटीएम को लूटने का भी प्रयास किया जा रहा है. अक्सर एटीएम के समीप चोर व उचक्कों का जमावड़ा लगा रहता है. पलक झपकते हाथ मार कर एटीएम कार्ड एवं कैश गायब कर दिये जा रहे हैं. गत कुछ दिनों में खास तौर पर एटीएम को निशाने पर रखा जा रहा है.

फिर भी सुरक्षा को लेकर बैंक एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह बेफिक्र हो गये हैं. पूरे जिले में लगभग एक सौ से अधिक एटीएम हैं. सभी की सुरक्षा भगवान भरोसे ही नजर आती है. सुरक्षाकर्मी की बहाली है, मगर सभी अपनी ड्यूटी से गायब बताये जाते हैं.
* हाजीपुर की एटीएम का हाल
शहर में 50 से अधिक एटीएम हैं, जिनमें अधिकतर पर सुरक्षा गार्ड की उपस्थिति नहीं रहती है. हाजीपुर के सदर,नगर,गंगाब्रिज एवं औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्थापित एटीएम की सुरक्षा पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है. तमाम जगहों पर शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमघट लगने लगता है. कहीं-कहीं तो सुरक्षा को ताक पर रख कर एटीएम में शराब का दौर भी चलता है.
हाजीपुर नगर थाने :- नया गांव की एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी.महिला का एटीएम चोरी कर 40 हजार रुपये पटना के एक एटीएम से निकाले गये. पुलिस इस मामले में जांच करने के दौरान सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है.
गोरौल :- एक युवक से कार्ड की ठगी कर 10 हजार रुपये की निकासी की गयी.यह घटना गांधी चौक की है.पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा है.
हाजीपुर :- यादव चौक पर गांव की दो महिलाओं से कार्ड लेकर पैसा निकालने एवं मदद करने की बात कह कर ठगी कर ली गयी.मामला लंबित बताया जाता है.
हाजीपुर सुभाष चौक :- एक व्यक्ति के जेब से कार्ड चुरा कर 50 हजार रुपये की निकासी की गयी.अब तक मामला लंबित है.
चेहराकलां :- एसबीआइ की एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया.इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
महनार :- एटीएम का लॉकर काट कर लाखों रुपये की चोरी की गयी. इस मामले का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.
पातेपुर :- एटीएम से हजारों रुपये लूटे गये थे. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से कई एटीएम कार्ड बरामद किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें