11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के विशेष सचिव ने मांगी रिपोर्ट

हाजीपुर : इंजीनियर हत्याकांड में सरकार के विशेष सचिव ने नगर थाने से प्रगति रिपोर्ट मांगी है. इस संबंध में विशेष सचिव प्रेम शंकर मिश्र ने हाजीपुर के नगर थाना, वैशाली एवं सारण जिले के एसपी को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि इंजीनियर रामोक राय हत्याकांड के कितने आरोपित हैं और अब […]

हाजीपुर : इंजीनियर हत्याकांड में सरकार के विशेष सचिव ने नगर थाने से प्रगति रिपोर्ट मांगी है. इस संबंध में विशेष सचिव प्रेम शंकर मिश्र ने हाजीपुर के नगर थाना, वैशाली एवं सारण जिले के एसपी को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि इंजीनियर रामोक राय हत्याकांड के कितने आरोपित हैं और अब तक कितने को गिरफ्तार किया गया है.
साथ ही पूरी कार्रवाई कब तक होगी. इन सवालों जवाब इस कांड के अनुसंधानक को देना है. मालूम हो कि 17 नवंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे इंजीनियर रामोक राय की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वह सारण के पानापुर प्रखंड में सम विकास योजना विभाग में कार्यरत था. इंजीनियर की हत्या उस वक्त कि गयी, जब वह सोनपुर मेले के नियंत्रण कक्ष में अपनी ड्यूटी करने जा रहे थे. नगर थाने के जाैहरी बाजार के समीप पुराना गंडक रोड पर अपराधियों ने गोलियों से उन्हें भून डाला. इंजीनियर की हत्या के विरोध में अभियंता संघ ने सरकार एवं पुलिस प्रमुख से कार्रवाई की मांग की थी.
इसी आलोक में सरकार के विशेष सचिव ने मामले से संबंधित पुलिस से जवाब तलब किया है. मालूम हो कि इस हत्याकांड में पुलिस ने गोपालगंज के शिवशंकर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके अलावा इस कांड के शूटर की पुलिस तलाश कर रही है. हालांकि वारदात के एक माह बाद भी पुलिस शूटर को ढूंढ़ने में कोई खास कामयाबी मिलती नहीं दिख है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष जीतेंद्र प्रसाद ने कहा कि हत्याकांड के सभी पहलू पर अनुसंधानक द्वारा जांच की जा रही है. काफी हद तक मामला सुलझाया जा चुका है. साथ ही सरकार के विशेष सचिव को भी अविलंब रिपोर्ट भेज दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें