पर्यटकों की संख्या बढ़ीं, सुविधाएं नहीं

गोलीबारी में मां-बेटे की बची जान देसरी : थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में गणोश दास के घर में घुस कर अजीत सिंह एवं तीन अज्ञात तलवार, पिस्टल आदि लेकर प्रवेश कर गये और बक्सा का ताला खोलने लगे. इस पर मां-बेटे ने विरोध जताया, जिससे आक्रोशित होकर उन लोगों ने गोली चला दी. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:45 AM
गोलीबारी में मां-बेटे की बची जान
देसरी : थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में गणोश दास के घर में घुस कर अजीत सिंह एवं तीन अज्ञात तलवार, पिस्टल आदि लेकर प्रवेश कर गये और बक्सा का ताला खोलने लगे. इस पर मां-बेटे ने विरोध जताया, जिससे आक्रोशित होकर उन लोगों ने गोली चला दी. इसमें मां-बेटे की जान बच गयी. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.
खूनी भैंसे से लोगों में दहशत
लालगंज (नगर). खूनी भैंसे के आतंक से वैशाली प्रखंड के मखदुमपुर, नवादा, हबीबपुर, हुसैनपुर, चकअल्हदाद एवं बगड़ी गांवों में दहशत का माहौल है. इसके हमले में हुसैनपुर निवासी वासुदेव साह, विक्रम राय, मखदुमपुर निवासी मो आलम, हबीबपुर निवासी शाह साहब आदि घायल हो चुके हैं. इस संबंध में पंसस रामदेव प्रसाद राय ने बताया कि इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version