बेलसर में टीबी से छह माह में आधा दर्जन मरीजों की मौत

हाजीपुर/पटेढ़ी बेलसर : पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र में टीबी की बीमारी से दर्जनों लोग ग्रसित हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इलाज के अभाव में बीमार लोगों की हालत बिगड़ रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा उपलब्ध होने के बावजूद भी मरीजों को सही समय पर उचित इलाज नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 8:24 AM
हाजीपुर/पटेढ़ी बेलसर : पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र में टीबी की बीमारी से दर्जनों लोग ग्रसित हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इलाज के अभाव में बीमार लोगों की हालत बिगड़ रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा उपलब्ध होने के बावजूद भी मरीजों को सही समय पर उचित इलाज नहीं हो पा रही है.
प्रखंड क्षेत्र के मौना विशनपुर गांव के दलित टोला में इस रोग से बहुत लोग ग्रसित हैं. मरीजों ने बताया कि बेलसर स्थित पीएचसी में इलाज के लिए कई दिनों तक दौड़ना पड़ता है, फिर भी सही से इलाज नहीं हो पाता है. इस गांव के निवासी असरफी पासवान की पत्नी समुंद्री देवी की मौत हो गयी, वह टीबी से ग्रसित थी. इसी गांव में राजेश मांझी भी कई माह से बीमार है. इसके अलावा भी यहां अन्य लोग इस बीमारी से तबाह हो चुके हैं. उधर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी दिनेश कुमार ने अस्पताल में दवा एवं उचित इलाज होने का दावा किया है.
क्या कहते हैं पंचायत प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र के मौना विसनपुर गांव एवं आसपास के अन्य गांव में भी टीबी रोग का प्रकोप है. अब तक आधा दर्जन बीमार लोग मर चुके हैं. गत कई माह से बेलसर के पीएचसी में टीबी की दवा नहीं मिल रहा है. इस संबंध में सीएस से शिकायत की गयी है.
अजय पासवान, मुखिया चकगुलामुदीन
क्या कहते हैं सीएस
ग्रामीणों की शिकायत पर गंभीरता से ध्यान दिया जायेगा. स्वास्थ्य कर्मियों को पीएचसी में पूरी तरह इलाज करने एवं मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने का आदेश दिया गया है. लापरवाही में पकड़े जाने पर कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डॉ रामाशीष कुमार, सीएस

Next Article

Exit mobile version