ठंड से लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
हाजीपुर : ठंड को लेकर शाम होते ही सड़कें वीरान होती जा रही हैं.लोगों का काम-धंधा मंदा है. पछुआ हवा ने ठंड की कंपकपी और बढ़ा दी है. पर, कहीं भी सरकारी अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने पर लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सरकार प्रतिवर्ष लाखों रुपये जन कल्याण कारी […]
हाजीपुर : ठंड को लेकर शाम होते ही सड़कें वीरान होती जा रही हैं.लोगों का काम-धंधा मंदा है. पछुआ हवा ने ठंड की कंपकपी और बढ़ा दी है. पर, कहीं भी सरकारी अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने पर लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सरकार प्रतिवर्ष लाखों रुपये जन कल्याण कारी योजना के लिए खर्च करती है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से रुपये कागज पर खर्च दिखा दिये जाते हैं. वहीं शाम होते ही लोग निजी रूप से अलाव की व्यवस्था में जुट जाते हैं.
किसी तरह अलाव की व्यवस्था कर गरमी पाने का प्रयास करते हैं. रिक्शाचालक हो या यात्री, उनकी नजरें चौक-चौराहों पर अलाव की खोज करती रहती हैं. व्यवसायी दुकानों-प्रतिष्ठानों पर केवल बैठ कर चले जाते हैं. कुछ दुकानें जरूर हैं, जहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है वह है न्यू इयर कार्ड की दुकानें. अभी ग्राहक कम हैं, लेकिन दुकानदारों का मानना है कि बिक्री में तेजी आयेगी. कपड़ा व्यवसायी संतोष बताते हैं कि अभी केवल गरम कपड़ों की ही बिक्री हो रही है. खरमास के कारण अभी धंधा मंदा है. 14 जनवरी के बाद ही बाजार में तेजी आयेगी.
क्या कहते लोग
शाम होते ही ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है. प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं हुई है, जिससे परेशानी बढ़ गयी है. आखिर कमाऊंगा नहीं तो खाऊंगा क्या. वैसे गरीब बस्तियों में भी अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए.
हरेंद्र महतो, रिक्शाचालक
पछुआ हवा से कंपकपी बढ़ गयी है. दफ्तर जाने में परेशानी होती है. बच्चों का विशेष ख्याल रखना पड़ता है. डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं. दफ्तर से छूटते ही घर का रुख करता हूं. दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी है.
अनिल प्रसाद सिंह
अभी धंधा मंदा चल रहा है. खरमास के बाद ही बिक्री में तेजी आयेगी. गरम कपड़ों की बिक्री तो हो रही, लेकिन कम. नगर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं होने से दैनिक मजदूरों व यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है.
संतोष कुमार, कपड़ा व्यवसायी
ट्रेन लेट है. लगभग 12 बजे रात्रि में आयेगी. ठंड से परेशान हूं, लेकिन कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है. मुख्य चौक -चौराहों पर विशेष कर स्टेशन परिसर अथवा चौक पर तो इसकी व्यवस्था होनी ही चाहिए. गरीबों को ज्यादा परेशानी हो रही है.
रमेश चंद्र, रेलयात्री
ठंड पर प्रशासन ने जलाया अलाव
हाजीपुर. कड़ाके की ठंड पड़ने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार पारा गिरने से इस मौसम में गरीबों, बुजुर्गो व बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.
बढ़ते ठंड को देख शहर में अलाव जलाने की संख्या नगर पर्षद द्वारा सोमवार से बढ़ा दी गयी है. मालूम हो कि पहले मात्र छह जगहों पर मात्र 25 किलो ही अलाव जलाये जा रहे थे. लेकिन, अब शहर में 15 जगहों पर 40 किलो अलाव जलाये जा रहे हैं. रिक्शा-ठेला चालक, गरीब व चौक-चौराहों के दुकानदारों को इससे काफी मदद मिलेगी और ठंड से कुछ हद तक राहत मिलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
ठंड को बढ़ता देख शहर में अलाव की वजन व जगह बढ़ायी गयी है. जरूरत पड़ी तो और भी व्यवस्था बढ़ायी जायेगी.
नीरज कुमार दास, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद हाजीपुर
इन-इन जगहों पर जल रहा है अलाव
1. राजेंद्र चौक 2. स्टेशन चौक
3. अनवरपुर 4. गांधी चौक
5. मड़ई चौक 6. पासवान चौक
7. गल्र्स हाइस्कूल के समीप 8. महिला कॉलेज के समीप
9. जढ़आ 10. अनजानपीड़ चौक
11. मसजिद चौक 12. सदर अस्पताल
13. रैन बसेरा 14. जोहड़ी बाजार