युवा राजद ने दिया धरना
* मामला रेफरल अस्पताल में आगजनी का लालगंज नगर : राजद नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुशवाहा और रंजीत पासवान को रेफरल अस्पताल में आगजनी के केस से बरी करने, आगजनी मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को चिह्न्ति कर उन पर मुकदमा करने, जच्च–बच्चा के हत्यारे डॉ अमन व अन्य […]
* मामला रेफरल अस्पताल में आगजनी का
लालगंज नगर : राजद नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुशवाहा और रंजीत पासवान को रेफरल अस्पताल में आगजनी के केस से बरी करने, आगजनी मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को चिह्न्ति कर उन पर मुकदमा करने, जच्च–बच्चा के हत्यारे डॉ अमन व अन्य संलग्न दोषियों को सजा देने, मृतका के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग करते हुए युवा राजद कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर धरना दिया.
सभा को संबोधित करते हुए युवा राजद के नगर महासचिव यदुवंश राय, चंदन कुमार राय, छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष पवन देव यादव आदि ने कहा कि रेफरल अस्पताल में आग लगाये जाने के मामले में मुख्य अभियुक्तों को छोड़ कर स्थानीय प्रशासन ने राजनैतिक दबाव में अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी है, जो गलत है.
धरनार्थियों ने हत्याकांड के आरोपियों को राजनैतिक लाभ दिये जाने पर कड़ा प्रतिरोध दर्ज कराया. धरना में सुमन राय, सुधांशु, अभिलाषा, धमेंद्र कुमार गिरि, प्रमोद पासवान, संजीत राय, सूरज कुमार सोनू, रजनीश पटेल, राधे महतो, अमर जीत कुमार, संतोष सिंह, बलराम साह आदि उपस्थित थे.