19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

119 को मिला प्रशिक्षण

* जिज्ञासाओं का समाधान करते हैं गाइड हाजीपुर : प्रशिक्षित पर्यटक गाइडों के साथ बिहार पर्यटन ने एक नये युग में प्रवेश किया है. हाल के दिनों में बिहार में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर पर्यटन विभाग ने राज्य में प्रशिक्षित पर्यटक गाइडों की कमी दूर करने […]

* जिज्ञासाओं का समाधान करते हैं गाइड

हाजीपुर : प्रशिक्षित पर्यटक गाइडों के साथ बिहार पर्यटन ने एक नये युग में प्रवेश किया है. हाल के दिनों में बिहार में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर पर्यटन विभाग ने राज्य में प्रशिक्षित पर्यटक गाइडों की कमी दूर करने के उद्देश्य से आइएचएम को एक महीने के प्रशिक्षण हेतु विशेष पाठ्यक्रम बनाने का निर्देश दिया था.

संस्थान द्वारा पाठ्यक्रम तैयार करने एवं जिलाधिकारियों द्वारा गाइडों के चयन के बाद संस्थान ने 119 गाइडों को एक माह का प्रशिक्षण दिया गया तथा गुरुवार को प्रशिक्षु गाइडों की विदाई दी गयी और इसी के साथ राज्य में प्रशिक्षित गाइडों का एक दल बिहार पर्यटन को विकसित करने के कार्य में संलग्‍न हो गया है.

प्रशिक्षण में गाइडों को पर्यटन से संबंधित विभिन्न विषयों यथा वैज्ञानिक एवं तकनीकी जानकारी, मौरिवक वार्तालाप एवं उत्तरदायी पर्यटन पर केंद्रित प्रशिक्षण दिया गया. गुरुवार को संस्थान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए पर्यटन विभाग के सचिव मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि गाइड ही किसी राज्य के आधिकारिक समर्थक होते हैं क्योंकि यही वह व्यक्ति होता है जो अपनी बातों से पर्यटकों का राज्य के प्रति दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव ला सकता है.

पर्यटकों की जिज्ञासाओं के समाधान के साथसाथ राज्य के ऐतिहासिक सांस्कृतिक पहलुओं से परिचित कराता है. इसका राज्य पर सर्वागीण असर होगा. समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य शीतेश श्रीवास्तव ने विस्तार से गाइड प्रशिक्षण के लिए तैयार पाठ्यक्रम और उसका पर्यटन उद्योग पर होने वाले सकारात्मक प्रभाव की चर्चा की. इस अवसर पर पर्यटन विभाग के निर्देशक प्रवीण किशोर, डॉ. अजय कुमार सिंह, अध्यक्ष एफएच आरआइइआर आदि उपस्थित थे.


* बिहार
पर्यटन ने किया नये युग में प्रवेश

* गाइड ही पर्यटकों को राज्य के ऐतिहासिक सांस्कृतिक पहलुओं से परिचित कराता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें