अपहृत युवती अपहरणकर्ता के घर से बरामद
महुआ : पुलिस ने अपहृत युवती को अपहरणकर्ता के घर से ही बरामद कर लिया. इस संबंध में अपहरण करने वाले आरोपित के पिता को पुलिस ने धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के सिंघाड़ा गांव से हरिवंश सिंह के पुत्र टुनटुन कुमार ने खीराचक गांव निवासी हरिशंकर प्रसाद की पुत्री का अपहरण कर […]
महुआ : पुलिस ने अपहृत युवती को अपहरणकर्ता के घर से ही बरामद कर लिया. इस संबंध में अपहरण करने वाले आरोपित के पिता को पुलिस ने धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के सिंघाड़ा गांव से हरिवंश सिंह के पुत्र टुनटुन कुमार ने खीराचक गांव निवासी हरिशंकर प्रसाद की पुत्री का अपहरण कर लिया था, जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी थी. अचानक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि युवती को अपहरण कर्ता अपने घर में लाकर रखे हुए है.
जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक विक्रम आचार्य के नेतृत्व में एक छापेमार दल को भेजा, जहां से पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस को देखते ही युवक भागने में सफल रहा. बाद में पुलिस ने युवक के पिता को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. कुछ लोगों ने कहा कि युवती नाबालिग है.