बिहार शिक्षारत्न से सम्मानित हुए शैलेश्वर

हाजीपुर : शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए कैरियर जोन के निदेशक शैलेश्वर कुमार को बिहार शिक्षा रत्न 2013 से सम्मानित किया गया है. स्थानीय राम बालक चौक पर कम्युनिटी हॉल के निकट संचालित कैरियर जोन पूर्ण रूप से बच्चों के कैरियर के लिए समर्पित संस्था है.श्री कुमार ने एमबीए करने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 1:14 AM

हाजीपुर : शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए कैरियर जोन के निदेशक शैलेश्वर कुमार को बिहार शिक्षा रत्न 2013 से सम्मानित किया गया है. स्थानीय राम बालक चौक पर कम्युनिटी हॉल के निकट संचालित कैरियर जोन पूर्ण रूप से बच्चों के कैरियर के लिए समर्पित संस्था है.

श्री
कुमार ने एमबीए करने के बाद छात्रों को उचित मार्ग दर्शन देने का निर्णय लिया. श्री कुमार के निदेशन में सैकड़ों छात्रों ने अपना लक्ष्य प्राप्त किया है. इंजीनियरिंग, मेडिकल संस्थानों में नामांकन के अलावा बैंक, रेलवे, एसएससी आदि में भी अपने उचित मार्ग दर्शन में सफलता दिलायी है. इनके प्रयास से सैकड़ों छात्र आज अच्छे संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लगे हैं. और कितने ही छात्र लक्ष्य प्राप्त कर देश की सेवा कर रहे हैं.

श्री कुमार ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्र उचित मार्ग दर्शन नहीं मिलने से भटक जाते हैं या फिर उन्हें वो नहीं मिलता, जिसे वह चाहते हैं. कैरियर जोन निमAतम शुल्क पर अधिकतम सेवा देने का प्रयास करता है. श्री कुमार को यह सम्मान पटना के श्री कृष्ण मेमारियल हॉल में नयी दिशा परिवार से आयोजित बिहार गौरव गाथा सम्मान 2013 के दौरान दिया गया. लोगों ने श्री शैलेश्वर को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version