कौनहारा घाट पर ठेकेदारों की हत्या
हाजीपुर : कौनहारा घाट पर रविवार तड़के डंपर द्वारा कुचलने से दो बालू ठेकेदारों की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि पहले गोली मार कर हत्या कर दी गयी और उसके बाद हादसे का रूप देने के लिए डंपर से कुचल दिया गया. इसको लेकर परिजनों ने जम कर हंगामा किया.इसकी जानकारी मिलते […]
हाजीपुर : कौनहारा घाट पर रविवार तड़के डंपर द्वारा कुचलने से दो बालू ठेकेदारों की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि पहले गोली मार कर हत्या कर दी गयी और उसके बाद हादसे का रूप देने के लिए डंपर से कुचल दिया गया. इसको लेकर परिजनों ने जम कर हंगामा किया.
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचान गंगाब्रिज थाने के कोआरी बुजुर्ग के राम भरोसे पासवान के पुत्र चंदन कुमार और सराय थाने के शीतल भकुरहर गांव के गंगा राय के पुत्र जगन्नाथ राय के रूप में की गयी. इस मामले में पुलिस मृतक के पार्टनर विजय महाजन और मुंशी बसंत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, पहली बार पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों को शव सौंप दिये गये, तो वे लोग उसका अंतिम संस्कार करने के लिए नदी के तट पर पहुंचे. जहां पर शवों को स्नान कराने के दौरान लोगों को एक शव की बायीं ओर पेट में गोली लगने का निशान दिखा. इसे देखते ही लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस दुबारा घटनास्थल पर पहुंची और शव को लेकर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए लायी.
एक मृतक चंदन पासवान युवा जदयू का जिला सचिव बताया जाता है. इस मामले को लेकर लोग पूरे दिन अस्पताल परिसर में हंगामा करते रहे, जिसके कारण पुलिस हलकान होती रही. बाद में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी दल–बल के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की.
पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.मृतक के पार्टनर विजय महाजन और मुंशी बसंत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
* परिजनों ने लगाया गोली मारने के बाद डंपर से कुचलने का आरोप
* मृत ठेकेदार के पार्टनर व मुंशी को पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी