11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षता उत्तीर्ण शिक्षकों को मिलेगा बढ़ा मानदेय

हाजीपुर: दक्षता जांच परीक्षा उत्तीर्ण एवं शिक्षा पात्रता उत्तीर्ण नियोजित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों को उनका बढ़ा मानदेय भुगतान दिसंबर, 14 के मानदेय के साथ देने का आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, वैशाली ने दिया है. बताते चलें कि बढ़ा मानदेय का भुगतान अन्य जिलों में जून, 14 से ही किया जा रहा […]

हाजीपुर: दक्षता जांच परीक्षा उत्तीर्ण एवं शिक्षा पात्रता उत्तीर्ण नियोजित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों को उनका बढ़ा मानदेय भुगतान दिसंबर, 14 के मानदेय के साथ देने का आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, वैशाली ने दिया है. बताते चलें कि बढ़ा मानदेय का भुगतान अन्य जिलों में जून, 14 से ही किया जा रहा है.

लेकिन वैशाली जिले के शिक्षक मानदेय वृद्धि के लाभ से वंचित थे. यह आदेश बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ ब्रजभूषण राय एवं संघ नेताओं की पहल पर दी गयी है. डॉ राय ने बताया कि शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के इस हकमारी को लेकर आवेदन तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ प्रधानाध्यापकों की बैठक करायी गयी थी.

क्या मिलेगा वृद्धि का लाभ

नियोजित प्रशिक्षित माध्यमिक शिक्षक को 300 रुपये

नियोजित अप्रशिक्षित माध्यमिक शिक्षक को 200 रुपये

नियोजित प्रशिक्षित उच्च माध्यमिक शिक्षक को 400 रुपये

पुस्तकालय अध्यक्ष को 300 रुपये दिसंबर, 2014 से

जिन माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों का नियोजन वर्ष 2006 में हुआ था. उन्हें वर्ष 2007 से वार्षिक मानदेय वृद्धि का लाभ मिलेगा.

बकाया वेतन वृद्धि का लाभ आवंटन प्राप्त होने के बाद भुगतान होगा.

क्या कहते हैं शिक्षक नेता

शिक्षकों के मानदेय वृद्धि का लाभ दिलाने का आदेश देने के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं. बिना किसी कारण के शिक्षकों को इस लाभ से वंचित रखा गया था, जबकि अन्य जिले में पहले से भुगतान किया जा रहा था. शिक्षा सचिव ने नियुक्ति के एक वर्ष के बाद वार्षिक मानदेय वृद्धि का प्रावधान किया है.

डॉ ब्रज भूषण राय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें