स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा आज से

हाजीपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा 26 दिसंबर से शुरू होगी, जो 28 जनवरी तक चलेगी. परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. नगर के आरएन कॉलेज, देवचंद कॉलेज, वैशाली महिला कॉलेज, एसएनएस कॉलेज, जमुनी लाल कॉलेज आदि को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दो पालियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 11:25 AM

हाजीपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा 26 दिसंबर से शुरू होगी, जो 28 जनवरी तक चलेगी. परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

नगर के आरएन कॉलेज, देवचंद कॉलेज, वैशाली महिला कॉलेज, एसएनएस कॉलेज, जमुनी लाल कॉलेज आदि को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से अपराह्न् 12 बजे एवं दूसरी पाली एक बजे से शाम चार बजे तक होगी. छात्रों का कहना है कि 10 दिन पहले परीक्षा प्रपत्र भरा गया और अब परीक्षा ली जा रही है. कम समय मिलने के कारण परेशानी हो रही है. सत्र की गड़बड़ी के कारण न वर्ग संचालन हुआ और न नामांकन.

कोर्स पूरा नहीं हो सका, जिस कारण समस्या हो रही है. वहीं, कुछ छात्र परीक्षा को लेकर उत्साहित भी हैं. वे कहते हैं द्वितीय खंड की परीक्षा देकर तृतीय खंड की तैयारी में लग गया था. वहीं, शिक्षकों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है. 10 दिन में कोर्स कैसे पूरा होगा.

Next Article

Exit mobile version