Advertisement
नहीं रहे समाजवादी आंदोलन के पुरोधा पूर्व मुंशीलाल राय
हाजीपुर : बिहार के समाजवादी आंदोलन के नेताओं में से एक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुंशी लाल राय के निधन से जिले में समाजवादी आंदोलन को गहरा आघात लगा है. वैसी परिस्थिति में जब भगवा चुनौती से निबटने के लिए पुराने समाजवादी जनता परिवार के खंडित लोग एकजुट हो रहे हैं. मुंशी बाबू का […]
हाजीपुर : बिहार के समाजवादी आंदोलन के नेताओं में से एक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुंशी लाल राय के निधन से जिले में समाजवादी आंदोलन को गहरा आघात लगा है. वैसी परिस्थिति में जब भगवा चुनौती से निबटने के लिए पुराने समाजवादी जनता परिवार के खंडित लोग एकजुट हो रहे हैं. मुंशी बाबू का चला जाना काफी दु:खद है.
ये बातें राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन में उनके मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए कहीं. 1974 के जय प्रकाश आंदोलन के दौरान बिहार के प्रमुख नेताओं के रूप में उभरे स्व. राय राजनीति के क्षेत्र में मुंशी बाबू के रूप में प्रचलित थे. लगभग चार दशक तक बिहार और वैशाली के समाजवादी आंदोलन के पर्याय बने रहे मुंशी बाबू कार्यकर्ताओं को सम्मान की दृष्टि से देखते हुए प्रोत्साहित करते थे और यही कारण है कि उनकी मृत्यु की खबर फैलते ही चारों ओर शोक का वातावरण कायम हो गया.
लोहिया, कपरूरी और जेपी के सानिध्य में काम करनेवाले स्व. राय सत्तर के दशक से राजनीति में सक्रिय हुए, जो इस वर्ष तब तक जारी रही, जब तक बीमारी ने उन्हें शारीरिक रूप से निर्बल न बना दिया. लगभग एक वर्ष से गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में इलाजरत थे, जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर विधान सभा होते हुए उनके पैतृक गांव जाने के बाद बिदुपुर के खालसा घाट में दाह संस्कार होगा. श्री राय पहली बार वर्ष 1977 में जंदाहा विधान सभा क्षेत्र से विधायक बनने के बाद कपरूरी ठाकुर मंत्री मंडल में सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक बने. उसके बाद राबड़ी मंत्री मंडल में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री बने और विधान सभा में दो बार महनार विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.
उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए पूर्व मंत्री मोती लाल कानन ने कहा कि उन्होंने अपना अभिन्न मित्र खो दिया है. शोक प्रकट करनेवालों में राजद के जिलाध्यक्ष पंछी लाल राय, प्रवक्ता रवि कुमार चौरसिया, प्रदेश महासचिव इ. रवींद्र कुमार सिंह, युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय पटेल, प्रधान महासचिव रंजीत कुमार यादव, मेवा लाल कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, मजदूर किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंदन चौधरी, अनिल चंद्र कुशवाहा, बिहार प्रदेश सर्वजन सेना के अध्यक्ष रवींद्र शर्मा, मनीष तिवारी, युवा नेता मृत्युंजय कुमार, जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जीव नाथ सिंह, युवा जदयू नेता संतोष कानन, मो. सोहराब बच्च सिंह, विनोद चौधरी, उपेंद्र मालाकार आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement