बैंक उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला

हाजीपुर : दी वैशाली डिस्ट्रिक सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक परिसर में आयोजित आमसभा में उस वक्त अफरा -तफरी मच गयी, जब बैंक के उपाध्यक्ष पर जान लेवा हमला किया गया. चार पांच की संख्या में असामाजिक तत्वों ने बैंक उपाध्यक्ष रघुवंश नारायण सिंह पर टूट पड़े. नतीजतन श्री सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:56 AM
हाजीपुर : दी वैशाली डिस्ट्रिक सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक परिसर में आयोजित आमसभा में उस वक्त अफरा -तफरी मच गयी, जब बैंक के उपाध्यक्ष पर जान लेवा हमला किया गया. चार पांच की संख्या में असामाजिक तत्वों ने बैंक उपाध्यक्ष रघुवंश नारायण सिंह पर टूट पड़े. नतीजतन श्री सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भरती किया गया. लेकिन, हालत नाजुक होने के कारण श्री सिंह को पटना रेफर किया गया है. इस संबंध में नगर थाने में जख्मी श्री सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें बताया गया है कि श्री सिंह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जैसे ही अपने वाहन से उतरे, उन पर बदमाशों ने अटैक कर दिया.जब तक कुछ समझ में आता तब तक घटना को अंजाम दिया जा चुका था. उपाध्यक्ष के जेब से पैसे भी छीन लिये गये.उधर नगर थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच किये जा रहे है.

Next Article

Exit mobile version