दो लाख के जेवर चुराये
हाजीपुर : महनार थाना क्षेत्र के घाट रोड स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में भीषण चोरी हो गयी. करीब दो लाख के जेवर चोरों ने गायब कर दिये. मंदिर से सटे महनार डीएसपी का आवास है. इसके बाद भी वहां चोरों ने घटना को अंजाम बड़ी आसानी से देकर चले गये. इस मामले की प्राथमिकी पूजा […]
हाजीपुर : महनार थाना क्षेत्र के घाट रोड स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में भीषण चोरी हो गयी. करीब दो लाख के जेवर चोरों ने गायब कर दिये. मंदिर से सटे महनार डीएसपी का आवास है. इसके बाद भी वहां चोरों ने घटना को अंजाम बड़ी आसानी से देकर चले गये.
इस मामले की प्राथमिकी पूजा समिति के अध्यक्ष ने दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया है कि सोने के हार एवं नथिया सहित अन्य कीमती गहने चोरी की गयी है. मालूम हो कि मंदिर से सटे महनार डीएसपी रवि शंकर प्रसाद का आवास है. गत रात डीएसपी भी अपने आवास पर थे. साथ ही उनके सुरक्षा गार्ड भी तैनात थे.