नया साल दहलीज पर, बाजारों में रौनक

हाजीपुर : नव वर्ष 2015 के आगमन की तैयारी में लोग जुट गये हैं युवा और बच्चे ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं . वे नव वर्ष पर विशेष आयोजन की तैयारी में जुटे है. कड़ाके की पड़ रही ठंड के बावजूद उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है. उपहार लेने और देने के अलावा पिकनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:57 AM
हाजीपुर : नव वर्ष 2015 के आगमन की तैयारी में लोग जुट गये हैं युवा और बच्चे ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं . वे नव वर्ष पर विशेष आयोजन की तैयारी में जुटे है. कड़ाके की पड़ रही ठंड के बावजूद उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है. उपहार लेने और देने के अलावा पिकनिक मनाने और संगीत के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं.
साथ ही अच्छे सार्वजनिक स्थल का चुनाव भी कर रहे हैं. कोई परिवार के साथ तो कोई सहपाठियों के साथ इसे मनाने की योजना बना रखा है. बाजारों में न्यू ईयर कार्ड और उपहारों की दुकानें सज चुकी हैं. एक से बढ़ कर एक कार्ड और उपहार लोगों को आकर्षित कर रहा है. ठंड के बावजूद इसकी जम कर खरीद बिक्री हो रही है. नगर के स्टेशन रोड, सिनेमा रोड, राजेंद्र चौक, गुदरी रोड सहित सभी प्रमुख चौक -चौराहों पर स्थित स्थायी और अस्थायी दुकानें विशेष रूप से सजायी गयी हैं. कार्ड और उपहारों की कीमत बनावट और क्वालिटी के अनुसार है. इधर मिठाई दुकानदारों एवं होटलों में भी न्यू ईयर को लेकर विशेष व्यवस्था की है.

Next Article

Exit mobile version