14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2015 के स्वागत में वैशाली तैयार

वैशाली : अभिषेक पुष्करिणी, रैलिक स्तूप, विश्व शांति स्तूप, राजा विशाल का गढ़, अशोक स्तंभ आदि स्थानों को काफी खूबसूरत एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है. नया साल इस स्थान के लिए एक यादगार दिन होता है. भीड़ इस कदर होती है कि शहरों की तरह हर मार्ग जाम हो जाता है, जिसे दुरुस्त […]

वैशाली : अभिषेक पुष्करिणी, रैलिक स्तूप, विश्व शांति स्तूप, राजा विशाल का गढ़, अशोक स्तंभ आदि स्थानों को काफी खूबसूरत एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है. नया साल इस स्थान के लिए एक यादगार दिन होता है. भीड़ इस कदर होती है कि शहरों की तरह हर मार्ग जाम हो जाता है, जिसे दुरुस्त करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को जूझना पड़ता है.
अनोखी छटा बिखेर रहे स्थल : विश्व को शांति का संदेश देने वाला विश्व शांति स्तूप, बाई ओर वैशाली गृह व म्यूजियम, पूरब-दक्षिण छोर पर जापानी मंदिर, उत्तर-पूरब छोर पर श्रीलंका और वट थाइ मंदिर एवं पोखर के चारों ओर नव वर्ष की छटा दिखने लगी है. इसके साथ ही ऐतिहासिक राजा विशाल का गढ़, चौमुखी महादेव मंदिर,काजी मीरन की दरगाह, बावन पोखर, बासोकुंड स्थित भगवान महावीर की जन्म स्थली आदि पूरी तरह तैयार है.
जाम से निबटने के लिए हैं विशेष इंतजाम : इस बार में भी इस जाम से निबटने के लिए प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों ने अपनी कवायद शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आने वाले पर्यटकों और विदेशी सैलानियों के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं और किये जा रहे हैं. पुलिस किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है.
शराब पर होगी पाबंदी : शराब और शोर-शराबे पर पूरी तरह पाबंदी की बात प्रशासन ने कही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस शराब पर पूरी तरह रोक लगा कर रखेगी. सामाजिक स्थलों पर शराब पीते पाये जाने पर कार्रवाई होगी.
दुकानदारों ने की है पूरी तैयारी : स्थानीय दुकानदारों ने भी पूरी तैयारी कर ली है. वे काफी उत्साहित हैं. नव वर्ष के पहले दिन काफी लोग आते हैं, जो खरीदारी अवश्य करते हैं. दुकानदार शंभु राय और लालू राय ने कहा कि यहां आने वाले पर्यटक महात्मा बुद्ध की प्रतिमा और अशोक स्तंभ की प्रतिकृति लेना ज्यादा पसंद करते हैं.
महिलाओं की पसंद : महिलाएं ज्यादा खरीदारी करती हैं, लेकिन उनकी खरीदारी में बाला, माला, चंदन की बनी महात्मा बुद्ध की प्रतिमा, शीशे का अशोक स्तंभ, खिलौने आदि हैं. जो भी महिला यहां पर आती है यहां से कुछ-न-कुछ खरीदती अवश्य है. उसी अनुरूप दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजाया है.
नया साल लोगों के लिए खुशनुमा हो. वैशाली पुलिस प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी की है. असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखी जायेगी. सादे लिबास में आरक्षियों की तैनाती की गयी है, जिससे हंगामा करने वालों से निबटा जायेगा.
रितेश कुमार मंडल, थानाध्यक्ष, वैशाली.
वर्ष 2014 में काफी पर्यटक आये. इस साल चार लाख 19 हजार रुपये राजस्व के रूप में आये है, जो अन्य वर्षो से काफी अधिक है. इस बार भी आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए म्यूजियम में काफी तैयारी की गयी है.
काशी नाथ श्रीवास्तव, बड़ा बाबू, म्यूजियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें