11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष के जश्न में डूब गयी वैशाली

वैशाली : नववर्ष के जश्न में वैशाली के साथ पूरा जिला डूब गया. वैशाली के ऐतिहासिक स्थलों पर नये साल सबों ने अपने-अपने अंदाज में मनाया. लगभग एक माह की ठंड एवं घने कुहासे के बाद जब वर्ष के पहले दिन खिली धूप सूरज ने दी, तो लोगों के चेहरे में खुशी छा गयी. ऐतिहासिक […]

वैशाली : नववर्ष के जश्न में वैशाली के साथ पूरा जिला डूब गया. वैशाली के ऐतिहासिक स्थलों पर नये साल सबों ने अपने-अपने अंदाज में मनाया. लगभग एक माह की ठंड एवं घने कुहासे के बाद जब वर्ष के पहले दिन खिली धूप सूरज ने दी, तो लोगों के चेहरे में खुशी छा गयी.
ऐतिहासिक स्थलों पर लगी भीड़ : शांति स्तूप, रैलिक स्तूप, अभिषेक पुष्करिणी, संग्रहालय, राजा विशाल का गढ़, कोल्हुआ का अशोक स्तंभ आदि स्थानों पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. एक-दूसरे को नववर्ष की मुबारकबाद की आवाज भी इसी के साथ हवा में तैरने लगी. सबसे ज्यादा भीड़ विश्व शांति स्तूप के आसपास और राजा विशाल के गढ़ पर देखने को मिली. जहां युवाओं की टोली गानों पर झूमती दिखी. इन स्थानों पर प्रेमी युवा भी दिखे.
प्रशासन भी रहा चौकस : नववर्ष की खुशियों में किसी तरह का खलल पैदा न हो, इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार, सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल पूरे दल-बल के साथ चारों ओर निरीक्षण करते रहे. इन अधिकारियों के साथ अवरनिरीक्षक मो रफीक, सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने भी पूरी मुस्तैदी से लोगों की सहायता की.
लगा रहा जाम : अधिक वाहनों के आने से हर रोजसुनसान रहने वाले स्थान पर जाम लग गया. जिसे पुलिस पदाधिकारियों और आरक्षियों ने समाप्त करा कर लोगों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया. देर शाम तक लोग यहां पर दिखते रहे. स्थानीय दुकानदारों ने इस भीड़ का जम कर लाभ उठाया. साथ ही कुछ लोग चुपचाप मदिरा पान भी करते देखे गये.
प्रखंडों में भी दिखा नये साल का जोश
महुआ/लालगंज नगर/बेनीपट्टी पीरापुर. अनुमंडल क्षेत्र के लोगों में नववर्ष 2015 का बड़े जोश और उमंग के साथ स्वागत करते हुए एक -दूसरे को नया साल मुबारक हो और हैप्पी न्यू इयर बोल कर लोगों को बधाई दी. 31 दिसंबर की अर्ध रात्रि से ही लोगों ने एक-दूसरे को नये साल की बधाई देनी शुरू कर दी थी. जैसे ही नये साल के पहले सूरज ने अपनी लालिमा आकाश में दिखायी, लोग एक- दूसरे बधाई देने लगे. इसके साथ ही युवा पिकनिक स्थलों की ओर निकल गये. जो कहीं नहीं जा सके वे चौक-चौराहों पर अपने लोगों को बधाई देते दिखे.
लालगंज नगर संवाददाता के अनुसार रात 12 बजते ही लोगों ने एक-दूसरे से हैप्पी न्यू इयर कहा और अपने-अपने घरों से बाहर निकल पड़े. पटाखों की आवाज एवं फुलझड़ियों की जगमगाहट से चारों ओर रोशनी फैल गयी. यह उत्साह नगर क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा. सुबह होते ही लोगों ने पूजा-पाठ किया और एक-दूसरे को बधाई देकर खाने-खिलाने की व्यवस्था की. इसके बाद दिन भर डीजे पर बच्चे एवं युवा मस्ती करते रहे. नारायणी नदी के बसंता जहानाबाद घाट, बार्बे घाट, महादेव पोखर घाट आदि स्थानों पर लोगों ने जम कर डुबकी लगायी. स्थानीय होटलों में युवाओं की भीड़ दिखी. ठंड में आयी कमी ने भी लोगों को घरों से निकलने का मौका दिया. लालगंज के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह दल-बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते रहे.
बेनीपट्टी पीरापुर संवाददाता के अनुसार जैसे ही तरात के 12 बजे मोबाइलों पर रिंग बजने लगी और लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देनी शुरू कर दी. कई स्थानों पर युवाओं ने सड़कों पर नववर्ष, हैप्पी न्यू इयर लिख कर लोगों को बधाई दी. इससे सड़कों पर गुजरने वाले को नववर्ष का काफी आनंद आता रहा.
बच्चों ने नववर्ष पर लगाये आम के पौधे
लालगंज नगर. नये साल की बधाई एवं मित्रों में गिफ्ट कार्ड वितरण के साथ-साथ मदरना गांव के नन्हे- मुóो स्कूली बच्चों ने नववर्ष को मनाने का एक अनूठा प्रयास किया, जिसे देख बड़े-बुजुर्ग भी दंग रह गये. मदरना गांव की छह वर्षीया अमीषा, सात वर्षीया अर्चना, विशाल, 10 साल के अभिषेक,शाहिल और सुहाना ने अपने पास के पैसों से पांच आम के पौधों को खरीद कर उन्हें अपने दरवाजे पर लगाया. बच्चों ने कहा कि वे पर्यावरण को बचाने की बात सुनते थे, जिसे बचाने के लिए वे प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए उन लोगों ने अन्य जगहों पर भी आम का पौधा लगाने का निर्णय लिया, जिसमें बुजुर्गो और शिक्षकों ने सहायता की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें