17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्पी न्यू इयर से दिन भर गूंजता रहा शहर

12 बजते ही देर रात तक पटाखों से गूंजता रहा शहर, मंदिरों व पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी भीड़ हाजीपुर : रात के जैसे ही 12 बजे हैप्पी न्यू इयर और पटाखों की गूंज से गूंज उठा शहर. बच्चों और युवाओं के कोलाहल से नये साल का उत्साह बना रहा. मध्य रात से बधाई देने का […]

12 बजते ही देर रात तक पटाखों से गूंजता रहा शहर, मंदिरों व पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी भीड़
हाजीपुर : रात के जैसे ही 12 बजे हैप्पी न्यू इयर और पटाखों की गूंज से गूंज उठा शहर. बच्चों और युवाओं के कोलाहल से नये साल का उत्साह बना रहा. मध्य रात से बधाई देने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर रात तक बना रहा. मोबाइल से लेकर इंटर नेट पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. आवासीय परिसरों में लोगों का आना-जाना लगा रहा.
नारायणी नदी का तट बना पिकनिक स्थल : नगर के कौनहारा घाट, पुल घाट, राम चौरा आदि अनेक स्थानों पर लोगों ने नये साल का जश्न मनाया. कहीं तेज साउंड पर गीत बजे तो कहीं खाने- पीने का आनंद लोगों ने लिया. खेलों ने भी इस दौरान अपना स्थान बनाये रखा. मौसम इतना खुशगवार हो गया था कि लोग चहक उठे. गंडक की रेत पर लोगों ने जम कर आनंद लिया.
होटलों और रेस्टोरेंट को सजाया गया था : नगर के रेस्टोरेंट और होटलों को खूबसूरत अंदाज में सजाया गया था. इसके संचालकों ने नववर्ष पर विशेष तैयारी कर रखी थी. मांसाहारी खाना ढाई सौ से पांच सौ रुपये तक था, तो शाकाहारी खाना दो सौ से चार सौ रुपये तक में उपलब्ध था. शराब ने भी इस दौरान अपनी उपस्थिति बनाये रखी. नगर के डाक बंगला रोड, सिनेमा रोड, पासवान चौक, महात्मा गांधी सेतु रोड पर बने होटलों में विशेष तैयारी थी.
फेसबुक और अन्य साइट भी बने मददगार : खुशियों को यादगार बनाने में फेसबुक, ट्वीटर आदि साइट भी युवाओं के मददगार बने. पिकनिक स्थलों से ही उस पर फोटो अपलोड किया गया और लाइक तथा शेयर किया गया. उस पर अपने दोस्तों के कमेंट लिये गये. दिन भर इंटरनेट पर युवा लगे रहे.
भगवान को भी किया याद : साल का पहला दिन अब पूजा-पाठ का दिन भी बनता जा रहा है. लोगों ने अहले सुबह स्नान-ध्यान कर पूजा-पाठ किया और प्रसाद चढ़ा कर वितरित किया. इसके बाद मीठे पकवान घरों की रसोई घर की शान बने. बागमली स्थित ठाकुर अनुकूल चंद्र, गायत्री शक्ति पीठ, राधा स्वामी आदि सत्संग स्थलों पर सत्संग हुआ. लोगों ने भगवान को याद कर पूरे साल को आनंददायक बनाने की कामना की.
लोगों ने दी बधाई : पटेढ़ी बेलसर. नववर्ष पर लोगों ने अलग-अलग तरह से जश्न मनाया. लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. किसी ने पिकनिक मनायी तो किसी ने पटाखे फोड़ कर नववर्ष का स्वागत किया. इस मौके पर प्रखंड के विद्यालयों एवं सरकारी दफ्तरों में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. प्रखंड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्रखंड संसाधन केंद्र पटेढ़ी बेलसर में नववर्ष के आगमन पर बीडीओ आनंद मोहन के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. प्रखंड कर्मियों तथा अंचल कर्मियों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपने निजी कोष तकरीबन तीन सौ विभिन्न प्रकार के फल एवं फूल के पौधे लगाये. इस अवसर पर सीओ अरविंद कुमार सिंह, जीपीएस दिनेश, नाजिर नागेंद्र कुमार, गोपाल जी अहिल्याय, रीता सिन्हा, दीना नाथ कुमार, पंकज कुमार मौजूद थे.
गरीबों के बीच सामग्री वितरित : महुआ. नगर पंचायत महुआ के वार्ड संख्या तीन के निवासी युवा समाज सेवी संजय कुमार सिंह के आवास पर मुजफ्फरपुर रोड में एक समारोह का आयोजन कर गरीबों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. इस मौके पर मृत्युंजय सिंह, नायसो सचिव सुमित सहगल, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, शिपू चौधरी, रंजीत पासवान के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें