11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में महिंद्रा फाइनांस को लूटनेवाले लाल सिंह को वैशाली पुलिस ले सकती है रिमांड पर

हाजीपुर : महिंद्रा फाइनांस कंपनी को लूटने के बाद हाजीपुर से अंतरप्रांतीय लूट गिरोह के सरगना लाल सिंह का तार जुड़े होने के कयास लगाये जा रहे हैं. हाजीपुर के पहले आरा में भी महिंद्रा फाइनांस कंपनी के कर्मी से मोटी रकम लूटी गयी थी. वहां लाल सिंह का गिरोह ही घटना को अंजाम दिया […]

हाजीपुर : महिंद्रा फाइनांस कंपनी को लूटने के बाद हाजीपुर से अंतरप्रांतीय लूट गिरोह के सरगना लाल सिंह का तार जुड़े होने के कयास लगाये जा रहे हैं. हाजीपुर के पहले आरा में भी महिंद्रा फाइनांस कंपनी के कर्मी से मोटी रकम लूटी गयी थी. वहां लाल सिंह का गिरोह ही घटना को अंजाम दिया था. अब यहां की वारदात के अनुसंधान में पुलिस को शक है कि लाल सिंह गिरोह को इस घटना में हाथ हो सकता है.
बताया गया है कि वैशाली पुलिस भी लाल सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. फिलहाल कुख्यात लाल सिंह आरा पुलिस की गिरफ्त में है. उसे झरिया से गिरफ्तार किया गया था. सूचना है कि लाल सिंह के गिरोह के निशाने पर गत कई माह से महिंद्रा फाइनेंस कंपनी टारगेट पर है.
कंपनी के लोगों की भूमिका संदिग्ध : हाजीपुर की महिंद्रा फाइनांस कंपनी के ऑफिस में कार्यरत गार्ड विनोद कुमार की गतिविधि पर पुलिस को शक है. घटना के पहले से वह लापता बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक कंपनी के और भी कई कर्मियों एवं अधिकारियों की भूमिका संदेह पैदा कर रही है.
जेल से जुड़ा है तार : हाजीपुर जेल में कैद मास्टर माइंड अपराधियों पर भी पुलिस को शक हो रहा है. मालूम हो कि पिछले दिनों में हुई लूट, हत्या कांड में जेल के भीतर से वारदात की योजना बनाने का भंडाफोड़ हो चुका है. इसलिए इस बार की 15 लाख लूट मामले में भी जेल के कै दियों पर शंका हो रही है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
15 लाख लूटकांड को काफी सीरियस ढंग से लिया जा रहा है. इससे जुड़े हर तथ्य एवं व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं. लाल ंिसंह के गिरोह पर शंका हो रही है.जरूरत पड़ने पर आरा पुलिस के बाद वैशाली पुलिस भी उसे रिमांड ले सकती है.
पंकज रावत, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें