बच्चू हत्याकांड में प्रतिद्वंद्वी ठेकेदार भी शक के घेरे में

हाजीपुर : ठेकेदार बच्चू राय हत्याकांड में कई प्रतिद्वंद्वी ठेकेदारों पर शक की सूई घूमने लगी है. पुलिस द्वारा जिले के कई चर्चित ठेकेदारों के मोबाइल नंबर को ट्रैप किये जाने की खबर है. बच्चू राय हत्याकांड का रहस्य खोलने के लिए पुलिस आपराधिक इतिहास वाले कई ठेकेदारों की सूची बना रही है. इसके अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 11:45 AM
हाजीपुर : ठेकेदार बच्चू राय हत्याकांड में कई प्रतिद्वंद्वी ठेकेदारों पर शक की सूई घूमने लगी है. पुलिस द्वारा जिले के कई चर्चित ठेकेदारों के मोबाइल नंबर को ट्रैप किये जाने की खबर है. बच्चू राय हत्याकांड का रहस्य खोलने के लिए पुलिस आपराधिक इतिहास वाले कई ठेकेदारों की सूची बना रही है. इसके अलावा पुलिस चंद्रशेखर राय हत्याकांड एवं चुनावी रंजिश से इस वारदात के तार भी जुड़ने की बात कह रही है.
हालांकि अभी कोई स्पष्ट नतीजे पर पुलिस नहीं पहुंच पायी है. बताया जा रहा है कि कई वर्षो से बच्चू राय अपना पैतृक घर को छोड़ कर हाजीपुर में किराये के मकान में रहते थे. सड़क एवं बिल्डिंग की ठेकेदारी करते थे.
कब हुई थी हत्या : गत 30 दिसंबर की रात को नगर थाना क्षेत्र के अक्षयवट राय स्टेडियम में बच्चू राय की हत्या कर शव फेंका गया था. वह मूल रूप से महनार के लावापुर इशहाकपुर गांव का रहने वाला था. हाजीपुर में किराये के मकान में रहता था. हत्या करने के लिए अपराधियों ने ठेकेदार के सिर के पीछे गोली मारी थी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
बच्चू राय हत्याकांड के पीछे कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ रहे हैं. सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. हत्यारों के विरोध में साक्ष्य मिलते ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.
जीतेंद्र प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version