उत्कृष्ट कार्य के लिए वाणिज्य लिपिक पुरस्कृत
* वाणिज्य प्रबंधक दीपक छाबड़ा ने किया पुरस्कृतहाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय स्थित न्यू बिल्डिंग के सभागार में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक स्तर पर रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह 2013 का आयोजन किया गया, जिसमें वाणिज्य विभाग के उत्कृष्ट कार्य करनेवाले मुख्यालय अंतर्गत पांचों मंडलों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को नकद राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर […]
* वाणिज्य प्रबंधक दीपक छाबड़ा ने किया पुरस्कृत
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय स्थित न्यू बिल्डिंग के सभागार में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक स्तर पर रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह 2013 का आयोजन किया गया, जिसमें वाणिज्य विभाग के उत्कृष्ट कार्य करनेवाले मुख्यालय अंतर्गत पांचों मंडलों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को नकद राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर सोनपुर के वाणिज्य विभाग के प्रवर लिपिक लाला आशुतोष वल्लभ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वाणिज्य प्रबंधक दीपक छाबड़ा ने पुरस्कृत किया. सीसीएम अवार्ड मिलने पर श्री वल्लभ ने कहा कि कर्मचारी जब भी पुरस्कृत होते हैं, तो उनमें नयी ऊर्जा का संचार होता है. वे अधिक लगन और परिश्रम से अपने कार्य को निष्पादित करते हैं. वक्ताओं ने उन्हें एक उम्दा कर्मचारी बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.