बैंककर्मी दंपती का मामला कोर्ट में सुलझा
हाजीपुर : इलाहाबाद बैंक की वेबसाइट से बैंक की सीवान शाखा में पदस्थापित मुफ्ती मुहल्ला निवासी अभिषेक कुमार अकेला तथा हाजीपुर मुख्य शाखा पदस्थापित ,हरियाणा अंतर्गत कैथल जिले के सुभाष नगर निवासी कृष्ण चंद्र की बेटी संध्या ने परिचय के बाद गाजियाबाद कोर्ट में शादी कर ली थी. गत दिनों संध्या ने महिला थाने में […]
हाजीपुर : इलाहाबाद बैंक की वेबसाइट से बैंक की सीवान शाखा में पदस्थापित मुफ्ती मुहल्ला निवासी अभिषेक कुमार अकेला तथा हाजीपुर मुख्य शाखा पदस्थापित ,हरियाणा अंतर्गत कैथल जिले के सुभाष नगर निवासी कृष्ण चंद्र की बेटी संध्या ने परिचय के बाद गाजियाबाद कोर्ट में शादी कर ली थी.
गत दिनों संध्या ने महिला थाने में अपनी ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अभिषेक को जेल भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी.
इस घटना की जानकारी संध्या के पिता को होने पर उसके माता-पिता दोनों ने हाजीपुर आकर संध्या को समझा-बुझा कर मामला वापस लेने को कहा. शुक्रवार को दोनों का महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी ने सीजेएम के न्यायालय में 164 का बयान करवाया, जिसमें लड़की ने अपना मामला वापस ले लिया और स्वेच्छा से अपनी ससुराल मुफ्ती मुहल्ला चली गयी.