लालू की सभा के लिए कार्यकर्ताओं ने किया दौरा
हाजीपुर: राजद द्वारा पटना में आयोजित परिवर्तन रैली की सफलता के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की चार मई को स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में प्रात: नौ बजे होने वाली सभा की सफलता के लिए पूर्व मंत्री मुंशी लाल राय, पूर्व विधान पार्षद व वैशाली को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विशुनदेव राय एवं अशोक राय ने […]
हाजीपुर: राजद द्वारा पटना में आयोजित परिवर्तन रैली की सफलता के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की चार मई को स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में प्रात: नौ बजे होने वाली सभा की सफलता के लिए पूर्व मंत्री मुंशी लाल राय, पूर्व विधान पार्षद व वैशाली को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विशुनदेव राय एवं अशोक राय ने संयुक्त रूप से दर्जनों गांव का दौरा कर लोगों से लालू प्रसाद की सभा में आने का न्योता दिया. साथ ही निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. नेताओं ने कहा कि लूट, हत्या, दुष्कर्म,छिनतई, चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
इस दौरान बलवा कुआरी, अकिलाबाद, गदाई सराय, मनुआ, अररा, पहेतिया, बहुआरा सहित अनेक पंचायतों व गांवों का नेताओं ने दौरा किया. दौरे में राजद के वरीय नेता जागेश्वर राय, महताब खां, अरविंद सहनी,डॉ. मुकेश रोशन, अविनाश राय, संतोष चौधरी, जसीम अहमद ,सुनील कुमार, डब्लू शेख , जगरनाथ यादव, शंभू राय, बबली, प्रेम कुशवाहा आदि शामिल थे.
परिवर्तन रैली के प्रचार के क्रम में गदाई सराय चौक पर लालू प्रसाद का प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव संतोष कानन सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. स्वागत के क्रम में श्री प्रसाद ने रैली की सफलता में लग जाने को कहा.
स्वागत करने वाले में प्रो. रामजनम राय, विश्वजीत कुमार, अजय कुमार मनोज कुमार, नंदू शर्मा, रामशंकर सहनी, निशु खां, विनीत कश्यप, पप्पू जायसवाल, मो. सोहराब सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.
वहीं युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव डॉ. गौरी शंकर प्रसाद के नेतृत्व में अक्षयवट राय नगर चौक पर युवा नेता तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया. श्री यादव परिवर्तन रैली की सफलता के लिए मधुबनी, सहरसा से सभा कर लौट रहे थे. स्वागत करने वालों में पूर्व मुखिया चंदेश्वर साह, युवा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, ब्रजकिशोर सिंह, अधिवक्ता रंजीत यादव सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.